8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jolly LLB 3: कोर्टरूम में वकील का कोट पहन अक्षय कुमार फिर मचाएंगे तहलका, इस दिन रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3

Jolly LLB 3: जॉली एलएलबी 3 के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इसमें खिलाड़ी कुमार कोर्टरूम में दलील देते दिखाई देंगे और सशक्त वकील के रूप में दर्शकों के दिलों पर राज करेंगे.

Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर की केसरी चैप्टर 2 आई थी, जिसमें वह वकील के दमदार रोल में दिखाई दिए थे. अब सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित जॉली एलएलबी 2 में भी वह एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा में पहुंच चुके हैं. इसमें भी खिलाड़ी कुमार वकील की भूमिका ही निभाएंगे. जॉली एलएलबी 3, लोकप्रिय जॉली एलएलबी फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है.

जॉली एलएलबी 3 के टीजर में वकील बने चमके अक्षय कुमार

जॉली एलएलबी 3 के 1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में दर्शकों को मेरठ के वकील जगदीश त्यागी उर्फ जॉली से मिलवाया गया है, जिसका किरदार अरशद ने निभाया है. इसके बाद कानपुर के जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली का भी परिचय कराया गया, जिसका किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है. एक्टर की एक्टिंग ने यह साबित कर दिया कि वह कोर्टरूम ड्रामा के लिए वह नैचुरल फिट हैं.

फैंस अक्षय कुमार की एक्टिंग की कर रहे तारीफ

जॉली एलएलबी 3 के टीजर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. एक यूजर ने लिखा, “यह फिल्म हेराफेरी, खट्टा मीठा और दे दना दा की तरह ही महाकाव्य होगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अक्षय कुमार की एक्टिंग देखकर मजा आने वाला है… वकील बनकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वह इंटेंस से लेकर कॉमेडी हर कुछ अच्छा कर सकते हैं.”

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

जॉली एलएलबी 3, जॉली एलएलबी (2013) और जॉली एलएलबी 2 (2017) का अगला पार्ट है. अरशद ने पहले पार्ट में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि अक्षय दूसरे भाग में लीड रोल में नजर आए थे. इसका निर्माण अरुणा भाटिया, डिंपल खरबंदा और नरेन कुमार ने किया है. जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल बाद शो में आएगा नया परिवार, ऊंटों पर बैठकर गोकुलधाम सोसाइटी में लेगा एंट्री, जानें कौन-कौन होगा फैमिली में

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel