16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jolly LLB 3 के अक्षय कुमार- अरशद वारसी ने बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की, कही दिल छूने वाली बात

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में दर्शकों को खूब सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अमाल मलिक एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं. अब फिल्म जॉली एलएलबी 3 के अरशद वारसी और अक्षय कुमार शो में नजर आए. उन्होंने अमाल मलिक की तारीफ भी की.

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 पहले दिन से ही दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. बिग बॉस 19 में इस सीजन का थीम घरवालों की सरकार दर्शकों को लगातार रोमांच और ड्रामा से बांधे रखता है. वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा. इसमें सिंगर अमाल मलिक की तारीफ जॉली एलएलबी 3 के अरशद वारसी और अक्षय कुमार ने किया. दरअसल, अक्षय और अरशद दोनों वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट बनकर आए. इसमें उन्होंने अमाल को लेकर जो कहा, ये जानकर सिंगर के फैंस खुश हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अमाल मलिक की तारीफ की

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अमाल मलिक के लिए बहुत अच्छी बातें कही. अरशद ने कहा, ये सारे गाने अमाल ने ही लिखे हैं. जब सब बच्चे नीचे खेलते थे, तब वह रियाज करता था. मुझे आप पर बहुत गर्व है. वहीं, अक्षय ने अमाल से अपनी फिल्म एयरलिफ्ट का गाना, “तू कभी सोच ना सके” गाने को कहा.

अरशद वारसी कर चुके हैं बिग बॉस 1 को होस्ट

बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. ये रियलिटी शो साल 2006 से साल 2007 तक चला था. इस सीजन में राहुल रॉय विनर बने थे. इस सीजन बिग बॉस के घर में राखी सावंत, रूपाली गांगुली, अमित साध, कश्मीरा शाह , रवि किशन, कैरल ग्रेसियास ने भाग लिया था.

जॉली एलएलबी 3 किस दिन होगी रिलीज?

जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार, अरशद वारसी इन दिनों फिल्मों के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म में अक्षय जॉली मिश्रा के रूप में वापसी करेंगे, जबकि अरशद- जगदीश त्यागी उर्फ ​​जॉली के किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Records: बागी 4 ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, टाइगर श्रॉफ की टॉप 8 हिट फिल्मों में शामिल

यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: द बंगाल फाइल्स हुई फ्लॉप, इस नयी फिल्म के सामने टेके घुटने, कलेक्शन चौंकाने वाला

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel