Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 पहले दिन से ही दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. बिग बॉस 19 में इस सीजन का थीम घरवालों की सरकार दर्शकों को लगातार रोमांच और ड्रामा से बांधे रखता है. वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा. इसमें सिंगर अमाल मलिक की तारीफ जॉली एलएलबी 3 के अरशद वारसी और अक्षय कुमार ने किया. दरअसल, अक्षय और अरशद दोनों वीकेंड का वार में बतौर गेस्ट बनकर आए. इसमें उन्होंने अमाल को लेकर जो कहा, ये जानकर सिंगर के फैंस खुश हो जाएंगे. आइए आपको बताते हैं.
अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अमाल मलिक की तारीफ की
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अमाल मलिक के लिए बहुत अच्छी बातें कही. अरशद ने कहा, ये सारे गाने अमाल ने ही लिखे हैं. जब सब बच्चे नीचे खेलते थे, तब वह रियाज करता था. मुझे आप पर बहुत गर्व है. वहीं, अक्षय ने अमाल से अपनी फिल्म एयरलिफ्ट का गाना, “तू कभी सोच ना सके” गाने को कहा.
अरशद वारसी कर चुके हैं बिग बॉस 1 को होस्ट
बिग बॉस के पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. ये रियलिटी शो साल 2006 से साल 2007 तक चला था. इस सीजन में राहुल रॉय विनर बने थे. इस सीजन बिग बॉस के घर में राखी सावंत, रूपाली गांगुली, अमित साध, कश्मीरा शाह , रवि किशन, कैरल ग्रेसियास ने भाग लिया था.
जॉली एलएलबी 3 किस दिन होगी रिलीज?
जॉली एलएलबी 3, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार, अरशद वारसी इन दिनों फिल्मों के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म में अक्षय जॉली मिश्रा के रूप में वापसी करेंगे, जबकि अरशद- जगदीश त्यागी उर्फ जॉली के किरदार में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Records: बागी 4 ने तोड़ा नया रिकॉर्ड, टाइगर श्रॉफ की टॉप 8 हिट फिल्मों में शामिल
यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: द बंगाल फाइल्स हुई फ्लॉप, इस नयी फिल्म के सामने टेके घुटने, कलेक्शन चौंकाने वाला

