Jailer 2 Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने आखिरकार अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के सीक्वल की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है. उन्होंने बताया है कि जेलर 2 दुनियाभर में 12 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक पोस्टर या सुचना सामने नहीं आई है. इस बीच अगर आप भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं, तो आइए पूरी डिटेल्स देते हैं.
रजनीकांत ने खुद की ‘जेलर 2’ की रिलीज कन्फर्म
नेल्सन दिलीपकुमार की ओर से निर्देशित जेलर 2 इस समय प्रोडक्शन पर है. फिल्म की शूटिंग दक्षिण भारत के कई लोकेशन्स पर हो रही है. हाल ही में रजनीकांत और फिल्म की टीम को कोयंबटूर से पलक्कड़ जाते हुए देखा गया था. पलक्कड़ शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम चेन्नई लौट आई है.
इस बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में रजनीकांत ने खुद कन्फर्म किया कि फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होगी. इस ऐलान के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
जेलर 2 से जुड़ी उम्मीदें
2023 में रिलीज हुई जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की थी. इसके बाद से ही सीक्वल को लेकर फैंस के बीच बेसब्री थी. हालांकि, जेलर 2 की कहानी और स्टार कास्ट के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अटकलें हैं कि इस बार फिल्म में कई बड़े सितारे कैमियो या अहम किरदार में नजर आ सकते हैं.
जेलर 2 क्यों है स्पेशल?
- रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर जेलर (2023) का सीक्वल
- नेल्सन दिलीपकुमार का निर्देशन
- साउथ इंडिया और केरल में बड़े पैमाने पर शूटिंग
- क्लाइमेक्स सीक्वेंस पर खास फोकस
- रिलीज डेट: 12 जून 2026

