Jaat Verdict Hit Or Flop: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मास एक्शन ड्रामा जाट सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित मूवी को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. आइये जानते हैं थियेटर्स से लेकर ओटीटी तक के सफर में ये फ्लॉप रही या हिट.
सोशल मीडिया पर जाट देखकर नेटिजन्स ने कैसे किया रिएक्ट
10 अप्रैल को जब सिनेमाघरों में जाट रिलीज हुई थी, तो इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. नेटिजन्स ने मूवी को फुल ऑन एंटरटेनमेंट और पैसा वसूल बताया. कई को गदर 2 एक्टर और रणदीप हुड्डा का फाइट सीक्वेंस धांसू लगा. वहीं जब ये ओटीटी पर आई तो दर्शकों के एक बड़े हिस्से ने सनी देओल को सच्चे एक्शन सुपरस्टार के रूप में सराहा. चूंकि यह एक्शन ड्रामा स्ट्रीमिंग दिग्गज पर तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई है, इसलिए दक्षिण के दर्शक इसे देखकर काफी खुश हैं. सनी देओल के अलावा, दर्शक रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह को भी पसंद कर रहे हैं, जिन्होंने नकारात्मक भूमिकाएं बखूबी निभाई हैं.
जाट हिट हुई या फ्लॉप
10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया. केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद यह तीन से चार सप्ताह तक सिनेमाघरों में चली. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने भारत में अब तक 88.66 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनिया भर में इसकी कलेक्शन 118.79 करोड़ के करीब है. इसमें से 104.79 करोड़ रुपये की कमाई भारतीय बाजारों से हुई. मैथरी मूवी मेकर्स की ओर से निर्मित जाट बॉक्स ऑफिस पर एक हिट के तौर पर उभरी है. फिल्म का सीक्वल भी अनाउंस हो चुका है. मास एंटरटेनर की दूसरी किस्त अभी स्क्रिप्टिंग चरण में है.
यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ हिट होगी या फ्लॉप? करेगी तगड़ी कमाई