Jaat: गदर 2 की शानदार सफलता के 2 साल बाद सनी देओल फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट आए हैं. उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए. फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित किया है और इसमें सनी दमदार लुक में दिखे हैं. फिल्म में वह बलबीर सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक गांव को बेरहम राणातुंगा के आंतक से बचाते हैं. फिल्म की कमाई बढ़ रही है और मेकर्स अभी भी इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, आप लोगों ने जाट के लिए हमें ढेर सारा प्यार दिया. इस वक्त हम चड़ीगढ़ एयरपोर्ट जाना है और हमें पुणे जाना है. हमारी फ्लाइट डिले हो गई, तो एयरपोर्ट पर बैठने की जगह मैं यहां बाहर आ गया हूं, खेतों के बीच, इसका मजा लेने. वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, सुकून.
वीडियो पर कमेंट करते हुए उनकी गदर 2 की को-स्टार और एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने लिखा, हैंडसम जाट. एक यूजर ने लिखा, सर आपकी मूवी जबरदस्त है. एक यूजर ने लिखा, ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है अब साउथ देखेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, जाट फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर.
यहां पढ़ें- Box Office Report: साउथ की इस फिल्म ने छीनी ‘जाट’ की बादशाहत, सनी देओल की फिल्म की कमाई रह गई आधी