19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ikkis: रिलीज से पहले वायरल हुआ धर्मेंद्र का आखिरी इंटरव्यू, कहा था- मेरे लिए बहुत भावुक अनुभव है

Ikkis: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले धर्मेंद्र का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने यह फिल्म क्यों की. साथ ही, दिवंगत अभिनेता ने अगस्त्य नंदा के बारे में भी कई बातें साझा की थीं.

Ikkis: श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को दी गई एक सच्ची श्रद्धांजलि है. साथ ही, यह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी मानी जा रही है.

इसके जरिए अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा बतौर लीड एक्टर पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इससे पहले वह ‘द आर्चीज’ में दिखाई दे चुके हैं. वहीं, सुपरस्टार अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. अब फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले धर्मेंद्र का बॉलीवुड हंगामा को दिया गया एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं, उस बातचीत में उन्होंने क्या कहा था.

इक्कीस के लिए धर्मेंद्र ने क्या कहा था?

धर्मेंद्र ने कहा था कि “यह मेरे लिए बहुत भावुक अनुभव है. इक्कीस करना भारत की सशस्त्र सेनाओं को श्रद्धांजलि देने का मेरा तरीका है. मैंने कई साल पहले रामानंद सागर की ललकार में एक सैनिक का किरदार निभाया था. मुझे वर्दी में होने पर बहुत गर्व महसूस हुआ था.”

अगस्त्य नंदा और निर्देशक के बारे में क्या बोले थे धर्मेंद्र?

धर्मेंद्र ने अगस्त्य नंदा की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत प्यारे और टैलेंटेड हैं और उन्हें अपने परिवार की याद दिलाते हैं. उन्होंने अमिताभ और जया बच्चन के साथ अपने पुराने रिश्तों का भी जिक्र किया.

धर्मेंद्र ने फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन की भी सराहना की और कहा कि वह एक बहुत अच्छे और समझदार निर्देशक हैं.

बता दें कि नवंबर में 88 साल की उम्र में धर्मेंद्र का निधन हो गया था. उन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में और बेहतरीन किरदार दिए, जिन्हें दर्शक हमेशा याद रखेंगे.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने धुरंधर जैसी फिल्म बनाने पर दिया बड़ा बयान, बोले- यह एकमात्र फॉर्मेट नहीं है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel