14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर भावुक हुए राकेश रोशन, शेयर की अनोखी तस्वीर

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन के 52वें जन्मदिन पर पिता राकेश रोशन ने एआई फोटो शेयर कर बेटे के लिए भावुक संदेश लिखा. पिता-पुत्र के मजबूत रिश्ते और फैंस की प्रतिक्रियाओं ने इस खास दिन को और यादगार बना दिया.

Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस, सेलेब्स और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उन्हें जमकर शुभकामनाएं दीं. इसी बीच उनके पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन की एक भावुक पोस्ट ने सभी का ध्यान खींच लिया.

इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर

राकेश रोशन ने बेटे के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक खास एआई जनरेटेड तस्वीर शेयर की, जिसमें ऋतिक का बचपन और जवानी एक ही फ्रेम में नजर आ रही है. इस फोटो के साथ उन्होंने बेहद प्यार भरा संदेश लिखा. उन्होंने बेटे को प्यार से ‘डुग्गू’ कहते हुए लिखा कि हर साल उनके लिए ऋतिक के प्रति प्यार और बढ़ता जा रहा है. इस भावनात्मक संदेश ने फैंस को भी भावुक कर दिया.

फैंस ने की तारीफ

फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. फैंस ने न सिर्फ ऋतिक को जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि पिता-पुत्र के इस खूबसूरत रिश्ते की भी तारीफ की. कई यूजर्स ने ऋतिक की मेहनत, अनुशासन और सादगी की सराहना की, तो कुछ ने उनके उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की कामना की.

ऋतिक और राकेश रोशन का रिश्ता

ऋतिक और राकेश रोशन का रिश्ता केवल पिता-बेटे तक सीमित नहीं है, बल्कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी देखने को मिलती है. जीवन के हर उतार-चढ़ाव में राकेश रोशन बेटे के साथ मजबूती से खड़े नजर आए हैं. चाहे निजी जीवन से जुड़ा कोई विवाद हो या करियर से जुड़ी चुनौतियां, उन्होंने हमेशा ऋतिक का साथ दिया है.

हाल ही में राकेश रोशन ने ऋतिक और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के तलाक पर भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि भले ही दोनों अलग हो गए हों, लेकिन सुजैन आज भी उनके परिवार का हिस्सा हैं और उनके लिए सम्मान हमेशा बना रहेगा.

ऋतिक का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन ने बतौर बाल कलाकार फिल्म ‘आशा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और आज वह इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं. उनके जन्मदिन पर फैंस एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan Birthday: OTT पर ऋतिक रोशन की धमाकेदार फिल्मों की लिस्ट, जन्मदिन पर जरूर देखें ये 7 फिल्में

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel