Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 6 जून को रिलीज हुई इस मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में जबरदस्त कमाई करते हुए 111.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय-रितेश-अभिषेक के साथ नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर और फरदीन खान भी नजर आए हैं. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 2 क्लाइमेक्स हैं, जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं.
अब फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसने इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से सलमान खान की सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है. ऐसे में आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.
हाउसफुल 5 का अब तक का कलेक्शन
- हाउसफुल 5 Day 1 (शुक्रवार): 24 करोड़
- हाउसफुल 5 Day 2 (शनिवार): 30 करोड़
- हाउसफुल 5 Day 3 (रविवार): 32 करोड़
- हाउसफुल 5 Day 4 (सोमवार): 13.76 करोड़
- हाउसफुल 5 Day 5 (मंगलवार): 10.75 करोड़
कुल कमाई: 111.25 करोड़
‘सिकंदर’ को भी पीछे छोड़ा
सबसे खास बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है. बता दें कि ‘सिकंदर’ ने कुल 110.1 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘हाउसफुल 5’ ने सिर्फ 5 दिनों में उससे ज्यादा कमा लिया है. अगर फिल्म की रफ्तार ऐसे ही बरकरार रहती है, तो यह आने वाले हफ्तों में 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है.