22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने दी सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन को मात, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट जानें

Housefull 5 Box Office: ‘हाउसफुल 5’ ने 5 दिन में 111.25 करोड़ रुपये कमाकर सलमान खान की 'सिकंदर' को पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में जानिए फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 6 जून को रिलीज हुई इस मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म ने सिर्फ 5 दिनों में जबरदस्त कमाई करते हुए 111.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय-रितेश-अभिषेक के साथ नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर और फरदीन खान भी नजर आए हैं. फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 2 क्लाइमेक्स हैं, जो दर्शकों को हैरान कर देते हैं.

अब फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसने इस साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से सलमान खान की सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है. ऐसे में आइए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

हाउसफुल 5 का अब तक का कलेक्शन

  • हाउसफुल 5 Day 1 (शुक्रवार): 24 करोड़
  • हाउसफुल 5 Day 2 (शनिवार): 30 करोड़
  • हाउसफुल 5 Day 3 (रविवार): 32 करोड़
  • हाउसफुल 5 Day 4 (सोमवार): 13.76 करोड़
  • हाउसफुल 5 Day 5 (मंगलवार): 10.75 करोड़

कुल कमाई: 111.25 करोड़

‘सिकंदर’ को भी पीछे छोड़ा

सबसे खास बात यह है कि ‘हाउसफुल 5’ ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का लाइफटाइम कलेक्शन भी पार कर लिया है. बता दें कि ‘सिकंदर’ ने कुल 110.1 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘हाउसफुल 5’ ने सिर्फ 5 दिनों में उससे ज्यादा कमा लिया है. अगर फिल्म की रफ्तार ऐसे ही बरकरार रहती है, तो यह आने वाले हफ्तों में 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की 2 क्लाइमेक्स वाली ‘हाउसफुल 5’ हिट या फ्लॉप, छठे दिन की कमाई में भारी गिरावट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel