Hera Pheri 3: मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके अपनी कल्ट-क्लासिक फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. इसकी जानकारी उन्होंने अक्षय कुमार की पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए साझा की. इसमें उन्होंने अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को टैग करते हुए लिखा, ‘मैं हेरा फेरी 3 करने के बारे में सोच रहा हूं, क्या तुम लोग तैयार हो.’ इस फिल्म के तीसरी किस्त के ऐलान के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. अब इस फिल्म में तब्बू के होने की खबर सामने आई है, जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर साझा की है.
क्या हेरा फेरी 3 में होगी तब्बू?

अक्षय कुमार ने 30 जनवरी को प्रियदर्शन के जन्मदिन के मौके पर एक पोस्ट लिखकर बधाई दी. इसके जवाब में प्रियदर्शन ने लिखा, ‘मैं भी रिटर्न गिफ्ट देता हूं और मैं ‘हेरा फेरी 3′ बनाना चाहता हूं. क्या तुम तैयार हो’? इस पोस्ट में उन्होंने अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल को टैग किया. अब आज 5 दिन बाद एक्ट्रेस तब्बू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘कास्ट मेरे बिना पूरी नहीं होगी’. अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट ने सिनेमाप्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है. दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि इस बेहतरीन स्टारकास्ट में तब्बू भी शामिल होने जा रही हैं.
पहले पार्ट का हिस्सा थीं तब्बू
तब्बू इससे पहले साल 2000 में आई फिल्म ‘हेरा फेरी’ में नजर आ चुकी हैं, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. इस फिल्म का दूसरा भाग साल 2006 में रिलीज हुआ था, जिसे नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म का हिस्सा तब्बू नहीं थीं, बल्कि दूसरे पार्ट में बिपाशा बसु, सुनील शेट्टी, अक्षय और परेश रावल के अलावा राजपाल यादव और रिमी सेन जैसे एक्टर्स नजर आए थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प काफी होगा कि प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही ‘हेरा फेरी 3’ में तब्बू की वापसी होगी या नहीं?