24 नवंबर को फिल्म इंडस्ट्री का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए बुझ गया. इस दिन दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार प्राइवेट रखा गया था और फैंस को अंतिम दर्शन का मौका नहीं मिला. इस वजह से उनके चाहने वाले काफी निराश हो गए थे. हालांकि इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस और धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने बताया. फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के आखिरी दिन काफी दर्दनाक थे.
हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार निजी क्यों रखा गया
फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने अपने इंस्टाग्राम पर हेमा मालिनी के साथ तसवीर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा, हमाद ने बताया कि धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार को क्यों निजी रखा गया. एक्ट्रेस ने उनसे कहा, उन्हें अफसोस है कि फैंस को उन्हें आखिरी बार देखने का चांस नहीं मिला. धर्मेंद्र अपनी पूरी लाइफ में, कभी कमजोर या बीमार किसी के सामने नहीं दिखना चाहते थे. वह अपना हर दुख अपने करीबी रिश्तेदारों से छिपाते थे. जब कोई इंसान गुजर जाता था तो फैसला परिवार का होता है.
हेमा मालिनी बोलीं- आखिरी दिनों में उनकी हालत काफी खराब और दर्दनाक थी
हमाद अल रेयामी ने आगे बताया कि हेमा मालिनी थोड़ी देर रुकी और फिर अपना आंसू पोंछा और मुझसे कहा, लेकिन जो हुआ वह एक तरह का रहम था क्योंकि आप उन्हें उस हालत में देख नहीं सकते थे. आखिरी दिनों में उनकी हालत काफी खराब और दर्दनाक थी. हमसे भी उन्हें ऐसे देखना काफी मुश्किल था. उसकी बातें तीर की तरह थीं… दर्दनाक और सच्ची.
प्रेयर मीट में पहुंचे थे ये सेलेब्स
पिछले वीक देओल परिवार ने धर्मेंद्र के लिए एक प्रार्थना सभा रखी थी, जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड पहुंचा था. इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, आर्यन खान, रेखा, सलमान खान, अमीषा पटेल, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Dharmendra के जाने से टूटे सलमान खान, छलका दर्द, Bigg Boss 19 में कहा- इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ

