16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra के जाने से टूटे सलमान खान, छलका दर्द, Bigg Boss 19 में कहा- इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ

Dharmendra: इंडियन सिनेमा के ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री काफी दुखी है. सलमान खान ने अपने रियलिटी शो बिग बॉस 19 के दौरान धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि इस हफ्ते इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है.

Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का मुंबई में 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. इंडियन सिनेमा के ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर की प्रेयर मीट में लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री शामिल हुई. शाहरुख खान, आर्यन खान, रेखा, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद, अमीषा पटेल, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ सहित कई सेलेब्स प्रेयर मीट में पहुंचे थे. सलमान , धर्मेंद्र से काफई क्लोज थे. ऐसे में उनके निधन का गहरा सदमा एक्टर को लगा है. इस बात का जिक्र उन्होंने बिग बॉस 19 में किया.

धर्मेंद्र के निधन पर सलमान खान ने जताया दुख

बिग बॉस 19 वीकेंड के वार में सलमान खान ने धर्मेंद्र का नाम लिए बिना कहा, “इस हफ्ते इंडस्ट्री को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. काश में वीक बिग बॉस होस्ट नहीं कर रहा होता, लेकिन आखिरी में जिंदगी चलती ही रहती है.”

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की तसवीर वायरल

सोशल मीडिया पर सलमान खान और माधुरी दीक्षित की तसवीर वायरल हो रही है. फोटो बिग बॉस 19 के सेट की है, जहां दोनों साथ नजर आए. दरअसल, एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान दोनों मिले और फोटो खिंचवाई. इस फोटो को देखकर फैंस को ‘हम आपके हैं कौन’ के प्रेम और निशा की याद आ गई. सूरज बड़जात्या की ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी. मूवी में सलमान और माधुरी ने साथ में काम किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हुई थी.

बिग बॉस 19 का कब है ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब पहुंच गया है. 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले है, जिसका फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इस दिन विनर के नाम से पर्दा हट जाएगा. आप शो को जियोहॉटस्टार और कलर्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ेंDharmendra Prayer Meet: पिता धर्मेंद्र को खोने के दर्द में डूबे देओल ब्रदर्स, प्रार्थना सभा में भावुक हुए सनी और बॉबी देओल

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel