ePaper

Dharmendra Prayer Meet: पिता धर्मेंद्र को खोने के दर्द में डूबे देओल ब्रदर्स, प्रार्थना सभा में भावुक हुए सनी और बॉबी देओल

28 Nov, 2025 10:38 am
विज्ञापन
Dharmendra Prayer Meet

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा, फोटो- इंस्टाग्राम

Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में कई बॉलीवुड सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस प्रेयर मीट में रेखा, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, फरदीन खान सहित कई सितारे शामिल हुए. इस दौरान सनी देओल बॉबी देओल काफी भावुक दिखे.

विज्ञापन

Dharmendra Prayer Meet: 24 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र के लिए देओल परिवार ने एक प्रार्थना सभा रखी. इसमें फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान, रेखा, सलमान खान, आर्यन खान, अमीषा पटेल, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सुनील शेट्टी, फरदीन खान, निमरत कौर, सोनू सूद, अनु मलिक, सुभाष घई, अब्बास-मस्तान, अनिल शर्मा सहित कई सेलेब्स शामिल हुए. प्रेयर मीट में सनी देओल और बॉबी देओल काफी इमोशनल दिखे.

धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में भावुक दिखे सनी और बॉबी देओल

दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में सलमान खान के साथ शबाना आजमी, शरमन जोशी, विजय वर्मा और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आए. प्रेयर मीट की एक तसवीर सामने आई है, जिसमें धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल और सनी देओल गेस्ट से मिलते दिखे. इस दौरान सनी और बॉबी काफी भावुक दिखे. उनके पीछे धर्मेंद्र की एक बड़ी फ्रेम वाली तसवीर दिख रही है, जो फूलों से सजी हुई है. ये तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ये सेलेब्स भी पहुंचे प्रेयर मीट में

आदित्य रॉय कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अमृता राव, मलाइका अरोड़ा, अरहान खान, सीमा खान, सुनील शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ, शरमन जोशी अपने पूरे परिवार के साथ, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ एक्टर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने वेन्यू पर पहुंची थी. कई वीडियो सामने आए है, जिसमें सेलेब्स वेन्यू पर आते दिखे.

आखिरी बार इस फिल्म में दिखेंगे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था और उनकी उम्र 89 साल थी. अगले महीने 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन था. उनकी अपकमिंग फिल्म इक्कीस है, जिसका ट्रेलर आ चुका है. इसके अलावा वह शाहिद कपूर के साथ आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें- Dharmendra: अनिल शर्मा ने बताया धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का हाल, कहा- वह आंखें खोलते और अपना हाथ हिलाते थे

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें