Dharmendra: अनिल शर्मा ने बताया धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का हाल, कहा- वह आंखें खोलते और अपना हाथ हिलाते थे

धर्मेंद्र और अनिल शर्मा, फोटो- इंस्टाग्राम
Dharmendra: मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था. उनका जाना हउनके चाहने वालों की आंखों में आंसू दे गया. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. अब उनके निधन के तीन दिन बाद अनिल शर्मा ने एक्टर के आखिरी दिनों को लेकर बात की.
Dharmendra: भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है. धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ था और उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्स जैसे काजोल, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा उन्हें विदाई देने विले पार्ले पहुंचे थे. पूरा बॉलीवुड उनके जाने से काफी दुखी है. इस बीच फिल्ममेकर और देओल परिवार के क्लोज फ्रेंड अनिल शर्मा ने दिग्गज एक्टर के आखिरी दिनों को लेकर बात की.
अनिल शर्मा ने कहा- वह अपनी आंखें खोलते थे और अपने हाथ भी हिलाते थे
विक्की ललवानी से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, “मैं उनके घर गया था. वह ठीक हो गए थे. वह अपनी आंखें खोलते थे और अपने हाथ भी हिलाते थे. वह ठीक हो रहे थे और डॉक्टर कह रहे थे कि धरमजी बहुत मजबूत आदमी हैं. डॉक्टर्स ने हमें भरोसा दिलाया कि वह ठीक हो रहे और अस्पताल में भी लग रहा था कि वह ठीक हो रहे. हालांकि उम्र अपने लक्षण दिखाती है और आप उससे फाइट नहीं कर सकते. हर कोई होपफुल था और हम सबने सोचा कि उनका जन्मदिन हम 8 दिसबंर को मनाएंगे.”
धर्मेंद्र के नाम हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट
हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने धर्मेंद संग अपनी फोटोज शेयर कर लिखा, धरम जी, वह मेरे लिए बहुत कुछ थे. प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे साथ रहने वाले – असल में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




