16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra: अनिल शर्मा ने बताया धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का हाल, कहा- वह आंखें खोलते और अपना हाथ हिलाते थे

Dharmendra: मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था. उनका जाना हउनके चाहने वालों की आंखों में आंसू दे गया. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. अब उनके निधन के तीन दिन बाद अनिल शर्मा ने एक्टर के आखिरी दिनों को लेकर बात की.

Dharmendra: भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है. धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ था और उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया. बॉलीवुड के कई सेलेब्स जैसे काजोल, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा उन्हें विदाई देने विले पार्ले पहुंचे थे. पूरा बॉलीवुड उनके जाने से काफी दुखी है. इस बीच फिल्ममेकर और देओल परिवार के क्लोज फ्रेंड अनिल शर्मा ने दिग्गज एक्टर के आखिरी दिनों को लेकर बात की.

अनिल शर्मा ने कहा- वह अपनी आंखें खोलते थे और अपने हाथ भी हिलाते थे

विक्की ललवानी से बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, “मैं उनके घर गया था. वह ठीक हो गए थे. वह अपनी आंखें खोलते थे और अपने हाथ भी हिलाते थे. वह ठीक हो रहे थे और डॉक्टर कह रहे थे कि धरमजी बहुत मजबूत आदमी हैं. डॉक्टर्स ने हमें भरोसा दिलाया कि वह ठीक हो रहे और अस्पताल में भी लग रहा था कि वह ठीक हो रहे. हालांकि उम्र अपने लक्षण दिखाती है और आप उससे फाइट नहीं कर सकते. हर कोई होपफुल था और हम सबने सोचा कि उनका जन्मदिन हम 8 दिसबंर को मनाएंगे.”

धर्मेंद्र के नाम हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट

हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार अपने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने धर्मेंद संग अपनी फोटोज शेयर कर लिखा, धरम जी, वह मेरे लिए बहुत कुछ थे. प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे साथ रहने वाले – असल में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं. उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे.

ये भी पढ़ेंDharmendra First Salary: धर्मेंद्र की पहली सैलरी कितनी थी? एक्टर ने खुद किया था खुलासा, कहा था- इस चीज पर खर्च किए थे पैसे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel