9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar: ब्लॉकबस्टर सफलता के सालों बाद सनी देओल ने ‘गदर’ में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरी रात हम कहानी पर चर्चा करते रहे

Gadar: सनी देओल ने 'गदर' की ब्लॉकबस्टर सफलता के सालों बाद खुलासा किया कि फिल्म के गानों को इंडस्ट्री ने रिजेक्ट कर दिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने किस तरह फिल्म साइन करने से पहले पूरी रात कहानी पर चर्चा की थी.

Gadar: सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में कई असमंझस थीं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने इस फिल्म को लेकर कई बड़े खुलासे किए. साथ ही उन्होंने इसमें काम करने के अपने अनुभव को भी साझा किया.

इंडस्ट्री ने गानों को किया था रिजेक्ट

सनी देओल ने बताया कि फिल्म के गानों को इंडस्ट्री ने नकार दिया था. उन्होंने कहा, “जब भी मैं लोगों को गाने सुनाता था, उन्हें वो पसंद नहीं आते थे. लेकिन फिल्म अपने आप आगे बढ़ी और किसी ने उसे रोक नहीं पाया. यही फर्क है इंडस्ट्री और दर्शकों की सोच में.”

पूरी रात चली कहानी की चर्चा

एक्टर ने कहा कि जब डायरेक्टर अनिल शर्मा स्क्रिप्ट लेकर आए, तो वे पहले हिचकिचा रहे थे. लेकिन नरेशन सुनने के बाद सबकुछ बदल गया. बॉर्डर 2 एक्टर बोले, “उन्होंने कहानी सुनाई और मुझे उससे प्यार हो गया. हम पूरी रात कहानी पर चर्चा करते रहे. मेरी इच्छा थी कि उस दौर की सच्चाई को फिल्म में उतारा जाए. पूरी फिल्म का अनुभव बेहतरीन रहा.”

गदर और गदर 2 की सफलता

2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं 2023 में रिलीज हुई गदर 2 ने इतिहास दोहराते हुए 691.08 करोड़ रुपये कमाए और सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.

अब दर्शकों की नजर इस फ्रैंचाइजी के तीसरे किस्त पर है, जिसकी घोषणा हाल ही में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कर दिया है.

यह भी पढ़े: Coolie vs War 2 First Week Box Office: रजनीकांत या ऋतिक रोशन? पहले हफ्ते में किसकी फिल्म ने मारी बाजी? बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में खुले पत्ते

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel