Coolie vs War 2 First Week Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सबसे बड़ी टक्कर रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के बीच देखने को मिल रही है. दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज हुई थीं और पहले ही दिन से सिनेमाघरों पर छाई हुई हैं. फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और शुरुआती वीकेंड पर दोनों फिल्मों ने शानदार कमाई की. ऐसे में आइए अब बताते हैं कि आखिर किसने जीत हासिल की और कौन सुस्त चल रहा.
कुली की बॉक्स ऑफिस पर धाक
रजनीकांत की ‘कुली’ को भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने बंपर कलेक्शन किया, लेकिन हफ्ते के अंत तक इसमें गिरावट दर्ज की गई. फिल्म का कलेक्शन उम्मीद के हिसाब से ज्यादा ग्रोथ नहीं दिखा पाया और अब इसकी कमाई थोड़ी धीमी हो गई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने एक हफ्ते में 229.75 करोड़ का कारोबार किया है.
वॉर 2 की सुस्त रफ्तार
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही. फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था. हालांकि, फैंस की अपेक्षाओं पर फिल्म पूरी तरह खरी नहीं उतर पाई. पहले हफ्ते में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन इसमें भी गिरावट देखी गई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर ने एक हफ्ते में 204.25 करोड़ की कमाई की है.
कुली वर्सेज वॉर 2 कलेक्शन में गिरावट
खास बात यह है कि दोनों ही बड़े बजट की फिल्मों ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई की, लेकिन अब कलेक्शन में लगातार गिरावट हो रही है. ऐसे में कुली और वॉर 2 दोनों ही फिल्मों के लिए अपना बजट रिकवर करना चुनौती भरा साबित हो सकता है.

