Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़ी फिल्मों ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों फिल्मों ने शुरुआती हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अब आंकड़ों में फर्क साफ नजर आ रहा है. वहीं, इस क्लेश के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ मजबूती से पकड़ बनाए हुए है. ऐसे में आइए बताते हैं इन सबका बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
कुली का शानदार प्रदर्शन
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने गुरुवार (8वें दिन) भी अच्छी कमाई की. बुधवार को 7.50 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म ने गुरुवार को 6.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इसके साथ ही फिल्म का आठ दिनों का कुल कलेक्शन अब 229.75 करोड़ रुपए हो गया है.
वॉर 2 ने चली कछुए की चाल
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ की कमाई में गिरावट जारी है. बुधवार को 5.75 करोड़ कमाने वाली फिल्म गुरुवार को सिर्फ 5 करोड़ रुपए ही कमा पाई. इस तरह 8 दिनों में ‘वॉर 2’ का कुल कलेक्शन 204.25 करोड़ रुपए हो चुका है.
साल की तीसरी 200 करोड़ी फिल्म
‘वॉर 2’ इस साल की तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले विक्की कौशल की ‘छावा’ (7 दिन में) और ‘सैयारा’ (9 दिन में) ने ये आंकड़ा हासिल किया था. ‘वॉर 2’ ने 8 दिनों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
महावतार नरसिम्हा की पकड़ मजबूत
इन बड़ी फिल्मों के बीच एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. फिल्म 28वें दिन भी 1.50 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 218.60 करोड़ रुपए पहुंच गया है.

