War 2 vs Coolie Box Office Records: बॉलीवुड और साउथ की बिग फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. 14 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ ने एक हफ्ते में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. जहां ‘कुली’ पहले ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी थी, वहीं अब ‘वॉर 2’ भी इस आंकड़े को पार करने के बेहद करीब है. एक हफ्ते की कमाई के साथ दोनों फिल्मों ने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
‘वॉर 2’ ने तोड़ा अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ का रिकॉर्ड
‘वॉर 2’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली थी. वहीं, डे वाइज कलेक्शन कुछ इस तरह रहे-
- पहले दिन: 52 करोड़
- दूसरे दिन: 57.85 करोड़
- तीसरे दिन: 33.25 करोड़
- चौथे दिन: 32.65 करोड़
- पांचवें दिन: 8.75 करोड़
- छठे दिन: 9 करोड़
- सातवें दिन: 5.59 करोड़
कुल मिलाकर फिल्म ने 199 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ इसने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (195.55 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
‘कुली’ ने पछाड़ा ऋतिक की ‘फाइटर’
रजनीकांत की ‘कुली’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ से आगे चल रही है. इसकी अबतक की बॉक्स ऑफिस जर्नी कुछ इस रही:
- पहले दिन: 65 करोड़
- दूसरे दिन: 54.75 करोड़
- तीसरे दिन: 39.5 करोड़
- चौथे दिन: 35.25 करोड़
- पांचवें दिन: 12 करोड़
- छठे दिन: 9.5 करोड़
- सातवें दिन: 6.5 करोड़
कुल मिलाकर फिल्म ने एक हफ्ते में 222.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस कमाई के साथ ‘कुली’ ने ऋतिक रोशन की पिछली हिट फिल्म ‘फाइटर’ (212.79 करोड़ रुपए) के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

