10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर मचा रही है

Gadar 2 Second Anniversary: गदर 2 की खनक अभी तक खत्म नहीं हुई है. तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी को आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. फिल्म को रिलीज हुए 2 साल बीत चुके हैं. इसी बीच डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इसका जश्न मनाया और एक इमोशनल पोस्ट लिखा.

Gadar 2 Second Anniversary: अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 जब 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई थी. दर्शक तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को थियेटर्स में देखने के लिए भारी संख्या में गए थे. हैंडपंप तोड़ने वाला सीन से लेकर पाकिस्तान जाकर जीते को बचाने वाली लड़ाई हो, हर सीन पर खूब तालियां बजी थी. अब डायरेक्टर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर काफी खुश हैं.

गदर 2 के 2 साल होने पर क्या बोले अनिल शर्मा

गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ”इतनी तेजी से दो साल गुजर गए.. अभी भी गदर हर तरफ गदर मचा रही है.. #गदर 2 लोगों की फिल्म है.. हर किसी ने इसे पसंद किया है.. दर्शकों को बधाई हो.. मुझे पता है कि आप सभी गदर 3 का इंतजार कर रहे हैं.. लेकिन आपके लिए फिर से इतिहास बनाना है तो ईश्वर की कृपा और समय चाहिए.. इसलिए कृपया इंतजार करें @punitgoenka @iamsunnydeol.”

View this post on Instagram

A post shared by Anil Sharma (@anilsharma_dir)

गदर 2 के बारे में

साल 2023 में रिलीज हुई यह पीरियड एक्शन ड्रामा, प्रतिष्ठित कल्ट क्लासिक “गदर: एक प्रेम कथा” का सीक्वल थी. अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की बैकग्राउंड पर आधारित थी और तारा सिंह की कहानी दिखाती है, जो अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान चला जाता है. सनी देओल के साथ, इस फिल्म में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में थे.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि नहीं अपनी असली मां को डांस प्रतियोगिता का विनर बताएगी मायरा, अरमान-अभीरा आएंगे करीब

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel