27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 3: तारा सिंह बनकर फिर पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल, जानें कब रिलीज होगी गदर 3

साल 2023 में आई गदर 2 में तारा सिंह और सकीना यानि की सन्नी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था, और अब उस आइकॉनिक फिल्म के तीसरे सीक्वल की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है, आइए जानते हैं क्या कहा फिल्म के डायरेक्टर ने.

Gadar 3: साल 2001 में सनी देओल और अनिल शर्मा ने मिलकर गदर: एक प्रेम कथा के साथ इतिहास रच दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. भारत-पाक विभाजन की बैकग्राउंड पर आधारित एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म ने सबसे ज्यादा दर्शकों वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया. गदर की ऐतिहासिक सफलता के 22 साल बाद, सनी देओल, अनिल शर्मा, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 के साथ कहानी जारी रखने का फैसला किया. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के दौरान बड़े पर्दे पर हिट हुई.

गदर 3 को लेकर सामने आया नया अपडेट

गदर फिल्म से चर्चे में आई तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने साल 2023 में दोबारा वापसी कर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. 22 साल बाद इस एवरग्रीन जोड़ी ने कमबैक कर के केवल 24 दिनों में 500 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन कर के कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. इस फिल्म में पुरानी गदर से इंस्पायर हो कर कई गानों को रीक्रिएट किया गया था जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला. गदर 2 फिल्म के अंत में दर्शकों को ये हिंट किया गया था कि अब इसका अगला पार्ट भी आने वाला है हालांकि अब तक इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई थी. हाल ही में पिंक विला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ये अनाउंस कर दिया है कि गदर 3 जल्द ही आने वाली है. इस खबर के बाद सनी देओल और गदर के फैंस बेहद खुश हैं. अनिल शर्मा ने ये भी बताया कि वो और उनकी टीम मिलकर गदर 3 के लिए एक शानदार आइडिया की तलाश में थे और फाइनली उन्हें वो आइडिया मिल गया है.

गदर 3 में फिर से सनी देओल ही निभाएंगे तारा सिंह का किरदार

गदर का नाम सुनते ही फैंस की आंखों में सनी देओल और अमीषा पटेल का ही चेहरा आता है और इनके बिना गदर की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है. फैंस बेसब्री से चाहते थे की अगर आगे गदर के और सीक्वल आए तो उसमें तारा सिंह के किरदार में सनी देओल ही शामिल हो. निर्देशक अनिल शर्मा ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि कर दी है कि गदर 3 में फिर से सनी देओल ही नजर आएंगे और अपने एक्शन से फिर से लोगों के दिलों पर राज करेंगे.

Also Read: Gadar 3 में सनी देओल से टकराएगा ये विलेन, गदर 3 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब से शुरू होगी शूटिंग

2025 के अंत तक आएगी गदर 3

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ये जानकारी दी है कि गदर 3 की शूटिंग कुछ दिनों में शुरू होगी, कहानी बिल्कुल तैयार है लेकिन फिलहाल वो अपने अन्य प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रहे हैं और सनी भी अभी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसके बाद गदर 3 की शूटिंग शुरू होगी और अगर सबकुछ उनके सोचे हुए प्लान के अनुसार हुआ तो साल 2025 के अंत तक गदर 3 रिलीज की जाएगी.

अनिल शर्मा ने कही ये बात

कुछ समय पहले बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में बातचीत में निर्देशक अनिल शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि सनी देओल के अलावा तारा सिंह की भूमिका के लिए कोई और उपयुक्त है. शसपर अनिल ने कहा था, ”मुझे युवाओं में कोई नहीं मिला. बॉम्बे में तो नहीं है साउथ में फिर भी है थोड़ा प्ले कर सकता है जूनियर एनटीआर जैसा कोई बंद कर सकता है, इनकी कुछ इमेज है बाकी और बॉम्बे में तो नहीं कर सकता.’ बता दें कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है और अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मनोरंजक फिल्मों में से एक बनकर उभरी है. वहीं, निर्देशक अनिल शर्मा ने 2001 में गदर बनाया था. इस रोमांटिक-एक्शन ड्रामा ‘गदर’ में अमीषा पटेल द्वारा अभिनीत सकीना और सनी देओल द्वारा अभिनीत तारा सिंह की कहानी बताई गई थी. 22 साल बाद गदर 2 आई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. गदर 2 को दर्शकों से मिल प्यार को लेकर सनी देओल ने कहा था, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. जब हमने गदर का दूसरा भाग बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा.

Also Read: सनी देओल की फिल्म Gadar 2 क्यों हुई सुपरहिट? Anurag Kashyap ने खोला राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें