Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. साल 2025 के आखिरी महीने में फिल्म रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. मूवी में रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस सारा अर्जुन नजर आई थी. फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लगी थी. इस फिल्म से सारा ने डेब्यू किया था. मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त सफलता पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
सारा अर्जुन ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर दर्शकों को कहा शुक्रिया
‘धुरंधर’ की यालिना जमाली यानी सारा अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है. इसके साथ सारा ने एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे सबसे बड़े धुरंधर – दर्शक. आपने सभी को दर्शकों की असली ताकत याद दिलाई और यह भी बताया कि जब लोग किसी ऐसी चीज को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आते हैं, जिस पर वे सच में विश्वास करते हैं, तो क्या होता है. धुरंधर का सफर जैसा रहा है, वह आपकी वजह से ही है. आपका हर पल का प्यार, हर बार जब आप आए, उसने इस फिल्म को आगे बढ़ाया और मैं आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है.आपका कोई भी प्यार अनदेखा या अनसुना नहीं गया है. जो प्यार, हिम्मत और दया मुझे मिली है, उससे मैं एहसान से भर गई हूं. मैं भगवान के सामने और आपके सामने दिल से धन्यवाद देते हुए अपना सिर झुकाती हूं.
सारा अर्जुन बोलीं- मैं अभी बस शुरुआत कर रही हूं
सारा अर्जुन ने आगे कहा, मैं अभी बस शुरुआत कर रही हूं और जिस फिल्म का मैं हिस्सा हूं उसके लिए और जो काम मैं करने की कोशिश कर रही हूं उसके लिए इतनी जल्दी इस तरह का हौसला मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती. यह मुझे मजबूत बनाता है. आखिरी में एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को थैंक्यू कहा.
धुरंधर का कलेक्शन
धुरंधर ने 31 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 760.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, गौरव गेरा, नवीन कौशिक, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन ने अहम किरदार निभाया हैं. मूवी के डायरेक्टर आदित्य धर है.
यह भी पढ़ें– Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फाइनली अक्षय खन्ना का आया रिएक्शन, सिर्फ 3 शब्दों में कही दिल की बात

