7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर सारा अर्जुन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों के सामने दिल से धन्यवाद देते हुए अपना सिर झुकाती हूं

Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' की सफलता पर सारा अर्जुन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सारा ने दर्शकों के नाम एक खास पोस्ट लिखा है, आपका हर पल का प्यार, हर बार जब आप आए, उसने इस फिल्म को आगे बढ़ाया और मैं आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है.

Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. साल 2025 के आखिरी महीने में फिल्म रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. मूवी में रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस सारा अर्जुन नजर आई थी. फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लगी थी. इस फिल्म से सारा ने डेब्यू किया था. मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त सफलता पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

सारा अर्जुन ने ‘धुरंधर’ की सफलता पर दर्शकों को कहा शुक्रिया

‘धुरंधर’ की यालिना जमाली यानी सारा अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है. इसके साथ सारा ने एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा, मेरे सबसे बड़े धुरंधर – दर्शक. आपने सभी को दर्शकों की असली ताकत याद दिलाई और यह भी बताया कि जब लोग किसी ऐसी चीज को सपोर्ट करने के लिए एक साथ आते हैं, जिस पर वे सच में विश्वास करते हैं, तो क्या होता है. धुरंधर का सफर जैसा रहा है, वह आपकी वजह से ही है. आपका हर पल का प्यार, हर बार जब आप आए, उसने इस फिल्म को आगे बढ़ाया और मैं आपका जितना भी शुक्रिया अदा करूं कम है.आपका कोई भी प्यार अनदेखा या अनसुना नहीं गया है. जो प्यार, हिम्मत और दया मुझे मिली है, उससे मैं एहसान से भर गई हूं. मैं भगवान के सामने और आपके सामने दिल से धन्यवाद देते हुए अपना सिर झुकाती हूं.

सारा अर्जुन बोलीं- मैं अभी बस शुरुआत कर रही हूं

सारा अर्जुन ने आगे कहा, मैं अभी बस शुरुआत कर रही हूं और जिस फिल्म का मैं हिस्सा हूं उसके लिए और जो काम मैं करने की कोशिश कर रही हूं उसके लिए इतनी जल्दी इस तरह का हौसला मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती. यह मुझे मजबूत बनाता है. आखिरी में एक्ट्रेस ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को थैंक्यू कहा.

धुरंधर का कलेक्शन

धुरंधर ने 31 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 760.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, गौरव गेरा, नवीन कौशिक, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन ने अहम किरदार निभाया हैं. मूवी के डायरेक्टर आदित्य धर है.

यह भी पढ़ेंDhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फाइनली अक्षय खन्ना का आया रिएक्शन, सिर्फ 3 शब्दों में कही दिल की बात

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel