16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dharmendra: अस्पताल में इस एक्ट्रेस को धर्मेंद्र से मिलने की नहीं मिली इजाजत, कहा- 30 मिनट तक किया इंतजार

Dharmendra: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन 24 नवंबर को हुआ था और अंतिम संस्कार भी उनका उसी दिन हो गया. इस बीच एक इंटरव्यू में दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने खुलासा किया कि वह उनसे मिलने अस्पताल गई थी, लेकिन उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया.

Dharmendra: 24 नवंबर को बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान, काजोल सहित कई जाने-माने स्टार्स शामिल हुए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर करीना कपूर, वरुण धवन, अल्लू अरविंद, पवन सिंह, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, सैफ अली खान सहित कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज यानी 27 नवंबर को एक्टर के लिए प्रार्थना सभा मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में रखी गई है. इस बीच मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने बताया कि जब धर्मेंद्र हॉस्पिटल में थे तो उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया .

धर्मेंद्र से इस वजह से अस्पताल में नहीं मिल पाई मुमताज

ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि आखिरी बार वह धर्मेंद्र से साल 2021 में उनके घर पर मिली थी. इसके बाद जब एक्टर हॉस्पिटल में भर्ती थे, तो वह उनसे मिलने गई थी, लेकिन मिल नहीं पाई. इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, मैं उन्हें देखने के लिए हॉस्पिटल गई थी, लेकिन स्टाफ ने मुझे बताया कि वह वेंटिलेटर पर हैं और किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है. मैं वहां 30 मिनट तक इस उम्मीद मैं बैठी रही कि मैं उनसे मिल पाउंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं वहां से उनसे मिले बिना ही वापस लौट गई.

धर्मेंद्र और मुमताज ने साथ में कई फिल्मों में किया था काम

धर्मेंद्र और मुमताज ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें काजल, आदमी और इंसान, मेरे हमदम मेरे दोस्त शामिल है. इसके अलावा उनकी जोड़ी फिल्म लोफर और झील के उस पार में भी नजर आई थी. धर्मेंद्र के निधन के बाद एक्ट्रेस ने उनके नाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. एक्टर के साथ उन्होंने कई अनसीन फोटोज शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, धरम जी आप हमेशा हमारे साथ थे और हैं! भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.

यह भी पढ़ें- Dharmendra: अनिल शर्मा ने बताया धर्मेंद्र के आखिरी दिनों का हाल, कहा- वह आंखें खोलते और अपना हाथ हिलाते थे

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel