Dhadak 2 Lifetime Collection: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इस रोमांटिक-थ्रिलर को दर्शकों और क्रिटिक्स से शुरुआती दिनों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर कमजोर रहा.
अब रिलीज के 13 दिन बाद भी यह फिल्म न तो उसी दिन रिलीज हुई अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ से आगे निकल पाई और न ही अपना बजट वसूल पाई. अब इसकी कमाई रुक-सी गई है. ऐसे में आइए इसके लाइफटाइम कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.
धड़क 2 लाइफटाइम कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘धड़क 2’ ने अब तक सिर्फ 22.2 करोड़ रुपये की कमाई की है. अनुमान है कि फिल्म अधिकतम 25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाएगी, वह भी अगर दर्शकों का इंटरेस्ट बना रहा. लेकिन अब सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ के आते ही इसकी उम्मीदें और कम हो गई हैं. मौजूदा आंकड़ों के हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर साबित हुई है.
धड़क 2 के बारे में…
धड़क 2 का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है. यह 2018 में आई ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें एक निचली जाति के लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसे ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है और उसे पाने के लिए उसे समाजिक बाधाओं से जूझना पड़ता है.

