Saiyaara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आज, 14 अगस्त को, दो मेगा फिल्मों ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ की टक्कर से सिनेमाघरों में महादंगल शुरू हो गया है. दर्शक लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे.
इससे पहले, नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ और भारत में 300 करोड़ रुपये की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया. लेकिन अब सवाल यह है कि ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की रिलीज के बाद ‘सैयारा’ की रफ्तार पर ब्रेक लगेगा या नहीं. आइए इसके बारे में ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श से जानते हैं.
ट्रेड एक्सपर्ट्स की राय
एनडीटीवी से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा, “ऐसा पहले ही हो चुका है. ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के सिनेमाघरों में आते ही ‘सैयारा’ अब चौथी पसंद बन जाएगी. यह मत भूलिए कि ‘महावीर नरसिम्हा’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.”
इसी बात को आगे बढ़ाते हुए फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कहा, “महावीर नरसिम्हा ने पहले ही ‘सैयारा’ की रफ्तार को प्रभावित किया है. हालांकि, मुझे लगता है कि ‘सैयारा’ सिनेमाघरों में चलती रहेगी, लेकिन ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखेंगी.”
कुली के बारे में
‘कुली’ एक तमिल एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया है. फिल्म में रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान जैसे सितारे नजर आएंगे.
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2 एक हिंदी एक्शन-थ्रिलर है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले किया है. श्रीधर राघवन और अब्बास टायरवाला की लिखित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है और 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है.

