9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

De De Pyaar De 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फुस्स? अजय-रकुल की एज-गैप लव स्टोरी ने दुनियाभर में काजोल और जॉन अब्राहम को दी मात, रिपोर्ट पढ़ें

De De Pyaar De 2 Worldwide Collection: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी ने वीकेंड पर वर्ल्डवाइड काजोल की ‘मां’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमेट’ को पछाड़ दिया है. जानें पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

De De Pyaar De 2 Worldwide Collection: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत कर चुकी है. फिल्म ने रिलीज के शुरुआती वीकेंड में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की. वहीं, दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

फिल्म की स्टारकास्ट में अजय और रकुल के साथ आर. माधवन, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर भी नजर आते हैं. दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिस्पांस ने फिल्म की कमाई को तेजी से बढ़ाया है. इसी के साथ आइए बताते हैं इस रोमांटिक-कॉमेडी का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकॉर्ड.

‘दे दे प्यार दे 2’ का वर्ल्डवाइड और घरेलू कलेक्शन रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओपनिंग वीकेंड की कमाई कुछ इस तरह रही:

  • पहला दिन: 8.75 करोड़
  • दूसरा दिन: 12.25 करोड़
  • तीसरा दिन: 13.75 करोड़

तीन दिन का टोटल घरेलू कलेक्शन: 34.75 करोड़

अब वहीं, Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीन दिन और ओपनिंग वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 54.25 करोड़ की कमाई की है. 2025 में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के फ्लॉप होने के बाद यह फिल्म उनके लिए एक मजबूत कमबैक मानी जा रही है.

काजोल और जॉन अब्राहम की फिल्मों को पछाड़ा

दुनियाभर में 54.25 करोड़ की कमाई करते ही ‘दे दे प्यार दे 2’ ने इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:

  • काजोल की ‘मां’ – 49.96 करोड़
  • जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमेट’ – 51.46 करोड़

अब फिल्म का अगला टारगेट अजय की ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ है, जिसने वर्ल्डवाइड 66.01 करोड़ कमाए थे. फिल्म की रफ्तार देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रिकॉर्ड भी जल्द टूट सकता है.

आर. माधवन के साथ काम करने पर रकुल प्रीत सिंह का रिएक्शन

रकुल प्रीत सिंह ने ऑन-स्क्रीन पिता आर. माधवन के साथ काम करने को लेकर अपने अनुभव को बेहद खास बताया. एक्ट्रेस ने कहा, “मैं हमेशा से माधवन सर की फैन रही हूं. फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाना मेरे लिए खास था. सेट पर उनसे बहुत कुछ सीखने मिला, वह जितने बेहतरीन अभिनेता हैं, उतने ही विनम्र इंसान भी.”

उन्होंने आगे कहा, “जब आपका को-एक्टर इतना मजबूत परफॉर्मर हो, तो आपका अभिनय भी बेहतर हो जाता है. माधवन सर से मैंने समझा कि सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहना कितना जरूरी है.”

यह भी पढ़ें- Mirzapur The Film से ‘गोलू’ के किरदार में वापसी करने को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने किया रिएक्ट, बोलीं- वह नौ साल से मेरे साथ है

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel