De De Pyaar De 2 Advance Booking Collection Day 1: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की लेटेस्ट फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी आशीष की है जिसे अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़की आयशा से प्यार हो जाता है. पहले आशीष उसे अपने परिवार से मिलवाने ले जाता है और अब आयशा उसे अपने पैरेंट्स से मिलवाती है. इस रोमांटिक-कॉमेडी सीक्वल में इस बार आर माधवन और गौतमी कपूर भी हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
‘दे दे प्यार दे 2’ ने एडवांस बुकिंग से कितना कमा लिया?
फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2‘ ने अब तक कितनी टिकट बेच ली है, इसके बारे में आपको बताते हैं. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक 44407 टिकट कुल 9823 शोज से बेच लिए. जिसके बाद फिल्म की कमाई अभी तक 1.3 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लॉक सीट्स मिलाकर फिल्म ने करीब 4.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये नंबर्स और बढ़ेंगे.

मस्ती 4 में दिखेंगे अजय देवगन
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म धमाल 4, गोलमाल 5, दृश्यम 3, शैतान 2 और मस्ती 4 में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्ती 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी हैं. इसके अलावा मूवी में रूही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज नोरौजी, नतालिया जानोसजेक, शाद रंधावा और निशांत सिंह मलकानी भी हैं. अरशद वारसी, नरगिस फाखरी और तुषार कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्ती 4 में अजय एक स्पेशल रोल निभाते दिखेंगे. एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “अजय मस्ती 4 के एक सीन में नजर आ रहे हैं. यह एक मजेदार सीक्वेंस है जो अजय और इस फ्रैंचाइजी के प्रशंसकों के लिए एक ट्रीट होगा. उम्मीद है कि वह फिल्म के अंत में नजर आएंगे.”

