Coolie Worldwide Collection: सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ ने बॉक्स ऑफिस पर केहर बरपा दिया है. रिलीज के दिन से ही फिल्म ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि चार हफ्तों बाद इसकी रफ्तार लगभग थम सी गई, लेकिन इसके बावजूद ‘कुली’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. इनमें ‘टाइगर 3’ (464 करोड़ वर्ल्डवाइड) जैसी ब्लॉकबस्टर भी शामिल है. इस बीच अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितना कमाया, आइए बताते हैं पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
कुली वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
कुली रिपोर्ट्स के मुताबिक, 400 करोड़ के बड़े बजट पर तैयार की गई थी. फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन और श्रुति हासन भी नजर आईं. अब इसे रिलीज हुए एक महीने से ऊपर होने जा रहे हैं और इस बीच फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 337.26 करोड़ रुपये ग्रॉस की कमाई की है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 515.01 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. एक तरफ जहां विदेशों में इसकी कमाई लगभग थम गई है. तो वहीं, भारत में कुछ थिएटर्स में इसके शो अब भी जारी हैं.
भारत में ‘कुली’ का डे वाइज कलेक्शन
- Coolie Day 1: 65 करोड़
- Coolie Day 2: 54.75 करोड़
- Coolie Day 3: 39.5 करोड़
- Coolie Day 4: 35.25 करोड़
- Coolie Day 5: 12 करोड़
- Coolie Day 6: 9.5 करोड़
- Coolie Day 7: 7.5 करोड़
- Coolie Day 8: 6.15 करोड़
- Coolie Day 9: 6.01 करोड़
- Coolie Day 10: 11.51 करोड़
- Coolie Day 11: 11.35 करोड़
- Coolie Day 12: 3.25 करोड़
- Coolie Day 13: 3.65 करोड़
- Coolie Day 14: 4.50 करोड़
- Coolie Day 15: 2.85 करोड़
- Coolie Day 16: 2 करोड़
- Coolie Day 17: 3.25 करोड़
- Coolie Day 18: 3.6 करोड़
- Coolie Day 19: 1.2 करोड़
- Coolie Day 20: 1.55 करोड़
- Coolie Day 21: 1.35 करोड़
- Coolie Day 22: 1.5 करोड़
- Coolie Day 23: 0.22 करोड़
- Coolie Day 24: 0.21 करोड़
- Coolie Day 25: 0.24 करोड़
- Coolie Day 26: 0.12 करोड़
- Coolie Day 27: 0.12 करोड़
- Coolie Day 28: 0.7 करोड़
- Coolie Day 29: 0.6 करोड़
Coolie Total Collection: 284.79 करोड़

