Baaghi 4 vs The Bengal Files: बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ की भिड़ंत दर्शकों के बीच बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तरफ टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ने पहले हफ्ते में जबरदस्त पकड़ बनाई, वहीं दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म अलग ही अंदाज में अपनी जगह तलाशती दिखी. इस बीच आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
बागी 4 का पहला हफ्ता
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज संधू स्टारर बागी 4 ने पहले छह दिनों में ही करीब ₹42 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया. हालांकि सोमवार से बुधवार तक कमाई में गिरावट आई, लेकिन फिल्म ने सातवें दिन ₹2.15 करोड़ की कमाई की. इस तरह पहले हफ्ते का कुल नेट कलेक्शन ₹44.15 करोड़ रहा. फिल्म को दर्शकों की शुरुआती पसंद, दमदार एक्शन और फ्रैंचाइजी के ब्रांड वैल्यू का फायदा मिला.
द बंगाल फाइल्स का प्रदर्शन
द बंगाल फाइल्स ने धीमी शुरुआत की और पहले सात दिनों में भारत में ₹11.25 करोड़ नेट कमाए. विदेशों से लगभग ₹2.50 करोड़ जुड़े, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन बढ़ा. सातवें दिन करीब ₹1 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने वीक 1 का सफर पूरा किया. राजनीतिक थीम और गंभीर विषयवस्तु पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों के सीमित वर्ग को आकर्षित किया, लेकिन मीडिया और बहसों में जगह जरूर बनाई.
कौन आगे निकली?
तुलना की जाए तो बागी 4 ने पहले हफ्ते में द बंगाल फाइल्स से लगभग चार गुना ज्यादा कमाई की है. ऐसे में नतीजा साफ है कि एक्शन सीक्वेंस, स्टार पावर और फ्रैंचाइजी फैक्टर ने दर्शकों को ज्यादा खींचा और ‘बागी 4’ पहले हफ्ते की जंग में विजेता साबित हुई.

