Box Office Report: इस हफ्ते सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों का मुकाबला देखने को मिला. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ और अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ हाल ही में रिलीज हुई हैं. वहीं, पहले से चल रही ‘मिराय’, ‘बागी 4’ और ‘लोका चैप्टर 1’ ने भी अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की. सोमवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए ठंडा साबित हुआ. हालांकि, जॉली एलएलबी 3 ने बाकियों के मुकाबले ठीक प्रदर्शन किया. ऐसे में आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितना कारोबार किया.
जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म की रिलीज को लेकर काफी हाइप था और ओपनिंग भी अच्छी रही.
- पहले दिन: ₹12 करोड़
- दूसरे दिन (शनिवार): ₹20 करोड़
- तीसरे दिन (रविवार): ₹21 करोड़
- चौथे दिन (सोमवार): ₹5.50 करोड़
कुल कलेक्शन अब तक: ₹59 करोड़
हालांकि, वीकडे पर फिल्म की कमाई में गिरावट साफ देखी गई.
निशानची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अनुराग कश्यप की इस फिल्म से उम्मीदें बड़ी थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल खराब रहा.
- पहले दिन: ₹25 लाख
- दूसरे दिन: ₹39 लाख
- तीसरे दिन: ₹26 लाख
- चौथे दिन: ₹13 लाख
कुल कलेक्शन अब तक: ₹1.03 करोड़
इस तरह ऐश्वर्य ठाकरे की डेब्यू फिल्म दर्शकों को खींचने में असफल रही.
मिराय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
तेजा सज्जा की इस साउथ फिल्म ने दो हफ्तों में ही शानदार बिजनेस कर डाला.
- पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन: ₹65.1 करोड़
- दूसरे रविवार: ₹6 करोड़
- दूसरे सोमवार: ₹1.75 करोड़
कुल कलेक्शन अब तक: ₹80.75 करोड़
फिल्म की कहानी और विजुअल इफेक्ट्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.
बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ती नजर आ रही है.
- पहले हफ्ते: ₹44.5 करोड़
- दूसरे हफ्ते: ₹8.08 करोड़
- तीसरे सोमवार: ₹0.1 करोड़
कुल कलेक्शन अब तक: ₹53.04 करोड़
लोका चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मलयालम फिल्म ‘लोका’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड बना रही है.
- रविवार: ₹4.1 करोड़
- सोमवार: ₹1.20 करोड़
कुल कलेक्शन अब तक: ₹139.05 करोड़
कल्याणी प्रियदर्शन की दमदार एक्टिंग और मजबूत कहानी ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा है.

