8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border vs Border 2 Box Office: रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई भी नहीं तोड़ सकता

Border vs Border 2 Box Office: निधि दत्ता ने ‘बॉर्डर 2’ और ‘बॉर्डर’ की तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. जानिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और सीक्वल के मकसद पर क्या कहा. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

Border vs Border 2 Box Office: भारतीय फिल्म निर्माता निधि दत्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का मच अवेटेड सीक्वल है, जिसे उनके पिता जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था. ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई, जिसमें ‘बॉर्डर 2’ की तुलना ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ से की गई और यह सवाल उठाया गया कि क्या सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर पहली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. इस पर अब निधि दत्ता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीक्वल को लेकर अपना साफ नजरिया रखा है.

Image 31
Border vs border 2 box office: रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई भी नहीं तोड़ सकता 3

बॉर्डर 1 और बॉर्डर 2 की तुलना पर क्या बोलीं निधि दत्ता

निधि दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वायरल रील का जवाब देते हुए लिखा, “बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ने का आइडिया कभी था ही नहीं. कोई भी उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकता. मेरे पिता ने एक मास्टरपीस बनाई है. बॉर्डर हमारे सैनिकों की कहानियां बताने के लिए बनी थी और बॉर्डर 2 भी वही काम कर रही है. यही सबसे अहम बात है, हमारे जवानों की कहानियां.”

परमवीर सिंह चीमा का कमबैक

फिल्म से जुड़ी एक और खास बात यह है कि अभिनेता परमवीर सिंह चीमा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. ‘तेरे इश्क में’ के बाद वह ‘बॉर्डर 2’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला-तनोट में लॉन्च किया गया, जहां परमवीर ने खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म में कास्ट होने का मौका वेब सीरीज ‘तब्बर’ की वजह से मिला.

फिल्म से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

‘बॉर्डर 2’ एक भव्य एक्शन वॉर फिल्म है, जिसे अनुराग सिंह ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता मिलकर कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगी.

यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 23 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Collection Day 31: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बनी लंबी रेस का घोड़ा, 31वें दिन भी करोड़ों की कमाई, जानें पूरा रिपोर्ट कार्ड

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel