14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2: ‘Jaate Hue Lamhon’ का अमृतसर में भव्य लॉन्च, सैनिकों के बीच होगी देशभक्ति की धूम

Border 2: ‘Border 2’ के नए गाने ‘Jaate Hue Lamhon’ का भव्य लॉन्च अमृतसर में सैनिकों और उनके परिवारों की मौजूदगी में होगा. पहले रिलीज हुए गाने ‘Ghar Kab Aaoge’ की सफलता के बाद यह इवेंट देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर होगा.

Border 2: बॉलीवुड के दर्शकों के लिए एक बार फिर से ‘Border 2’ बड़े पैमाने पर हॉलिडे मूवी एक्सपीरियंस लेकर आ रही है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर यह फिल्म सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं, बल्कि भावनाओं और देशभक्ति की गहरी छाप छोड़ रही है. पहले रिलीज हुए गाने ‘Ghar Kab Aaoge’ की अपार सफलता के बाद निर्माताओं ने अगले गीत ‘Jaate Hue Lamhon’ के लिए एक भव्य आयोजन की योजना बनाई है.

‘Jaate Hue Lamhon’ का लॉन्च होगा अमृतसर में

‘Ghar Kab Aaoge’ के शानदार रिस्पॉन्स के बाद, निर्माता अब अमृतसर में ‘Jaate Hue Lamhon’ को 10–12 हजार भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों की मौजूदगी में लॉन्च करने जा रहे हैं. यह गीत भावपूर्ण और देशभक्ति से ओत-प्रोत है, जो दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेगा.

‘Ghar Kab Aaoge’ ने मचाई धूम

इससे पहले सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता और गायक सोनू निगम ने राजस्थान के लोंगेवाला-तनोट में फिल्म का यह गाना लॉन्च किया. यह वही स्थान है जहां वास्तविक जीवन में लॉन्जेवाला की लड़ाई हुई थी, जिस पर पहली फिल्म ‘Border’ आधारित थी. इस गाने और इवेंट ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी और फिल्म के प्रति उत्साह को और बढ़ा दिया.

सनी देओल को भारतीय सेना का सम्मान

इस दौरान सनी देओल भावुक भी हुए. उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने फिल्म ‘Border’ इसलिए चुनी क्योंकि उन्होंने बचपन में पिता की फिल्म ‘Haqeeqat’ देखी थी और उससे प्रेरित हुए. सनी देओल को भारतीय सेना ने भी उनके अभिनय और फिल्म के प्रभाव के लिए सराहा.

Border 2 के निर्माता चाहते हैं कि यह फिल्म और इसके गीत दशकों तक लोगों के दिलों में बसे रहें, जैसे पहली फिल्म ‘Border’ ने देशभक्ति और साहस की भावना जगाई थी. ‘Jaate Hue Lamhon’ का यह भव्य लॉन्च निश्चित रूप से फिल्म के उत्साह को और बढ़ाएगा.

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel