23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से कटा दिलजीत दोसांझ का पत्ता, वजह जानकर लगेगा झटका

Border 2: सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर FWICE ने नाराजगी जताई है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने को उन्होंने राष्ट्रविरोधी बताया है. ऐसे में जानें पूरा मामला.

Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर कड़ी आपत्ति जताई है. संगठन का कहना है कि एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके दिलजीत को फिल्म में लेना राष्ट्र की भावनाओं के खिलाफ है. आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है.

क्या है पूरा मामला?

FWICE ने निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनुराग सिंह और जेपी दत्ता को पत्र भेजकर कहा है कि दिलजीत दोसांझ का ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करना ‘देशविरोधी कृत्य’ है. ऐसे कलाकार को बॉर्डर 2 जैसी देशभक्ति पर आधारित फिल्म में लेना फिल्म की भावना का अपमान है.

FWICE के पत्र की मुख्य बातें

  • बॉर्डर 2 में दिलजीत की कास्टिंग FWICE के बहिष्कार निर्देश का उल्लंघन है.
  • पाकिस्तानी कलाकारों के साथ किसी भी सहयोग को संगठन नकारता है.
  • बॉर्डर 2 भारतीय सैनिकों की शहादत पर आधारित है, ऐसे में विवादित कास्टिंग “राष्ट्रीय भावनाओं” के खिलाफ है.
  • फिल्म निर्माताओं से तुरंत कास्टिंग पर पुनर्विचार करने की अपील की गई.

बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट

फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसे भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

दिलजीत और सरदार जी 3 विवाद

FWICE ने पहले भी सरदार जी 3 के ट्रेलर रिलीज पर विरोध जताया था, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर को कास्ट किया गया है. संगठन ने दिलजीत और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ तीखी नाराजगी जताई थी. हालांकि, इसका फिल्म की स्टार कास्ट पर कोई असर नहीं हुआ और हनिया अब भी फिल्म का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़े: Esha Gupta: हार्दिक पांड्या संग डेटिंग रूमर्स पर ईशा गुप्ता ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हां, कुछ समय से…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel