18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Esha Gupta: हार्दिक पांड्या संग डेटिंग रूमर्स पर ईशा गुप्ता ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हां, कुछ समय से…

Esha Gupta ने हार्दिक पांड्या संग अपने अफेयर की खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वे डेटिंग नहीं कर रहे थे, बस कुछ महीनों तक बात हो रही थी.

Esha Gupta: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और बोल्ड लुक्स के चलते सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका का कहना है कि उन्होंने और हार्दिक ने कुछ महीने के दूसरे से बात की थी, लेकिन उसे डेट नहीं कहेंगे क्योंकि एक पार्टनर बनने के लिए दोनों कंपटेबल नहीं थे.

हार्दिक संग रिश्ते पर बोलीं ईशा

साल 2018 में ईशा और हार्दिक के अफेयर की खबरें बी-टाउन में चर्चा का विषय बन गई थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने उस वक्त इस पर कोई बयान नहीं दिया था. अब कई सालों बाद ईशा गुप्ता ने खुद इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. ईशा गुप्ता ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बताया, ‘हां, कुछ समय से हम बात कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि हम डेटिंग कर रहे थे. लेकिन हां, हम कुछ महीनों से बात कर रहे थे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम उस ‘शायद यह होगा, शायद यह नहीं होगा’ वाले स्टेज पर थे. डेटिंग स्टेज तक पहुंचने से पहले ही यह खत्म हो गया. तो यह डेटिंग नहीं थी। हम एक या दो बार मिले, बस. तो हां, जैसा कि मैंने कहा, यह कुछ महीने था और फिर यह खत्म हो गया.’

‘सबका अपना एक टाइप होता’

ईशा ने कहा, ‘हम एक कपल हो सकते थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा होना तय था. मैं और हार्दिक उतने कंपटेबल नहीं थे, जितना एक कपल को होना चाहिए. हालांकि, सबका अपना एक टाइप होता है. मैं हर सुबह सेल्फ ऑब्सेशन के साथ नहीं उठ सकती. मैं हर सुबह जागते ही ओह माय गॉड हम दोनों कितने अच्छे लगते हैं या खुद की ही तारीफ नहीं कर सकती. मैं इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती.’

ईशा गुप्ता का वर्कफ्रंट

ईशा को आखिरी बार बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में देखा गया था, जिसमें उनका किरदार काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा वह कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. ‘धमाल 4’ में वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं.

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद ऐसी हुई कुश शाह की हालत, बोले- मैं अकेला रह…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel