23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bollywood New Year Party Songs: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग्स से बनेगी आपकी नाइट पूरी तरह धमाकेदार, देखें लिस्ट

Bollywood New Year Party Songs: न्यू ईयर पार्टी 2026 को इन टॉप बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग्स के साथ धमाकेदार बनाएं. देसी बीट्स से लेकर पंजाबी फ्लेवर और क्लब वाइब्स तक, ये गाने आपकी प्लेलिस्ट में जोश और मस्ती भर देंगे.

Bollywood New Year Party Songs: नए साल की पार्टी का मजा तभी आता है, जब सही गाने आपके प्लेलिस्ट में हों. 2026 का स्वागत अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ धूमधाम से करना चाहते हैं, तो इन बॉलीवुड डांस नंबरों को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें. चाहे देसी बीट्स हों, पंजाबी फ्लेवर या क्लब सॉन्ग्स, ये गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

Lungi Dance – Chennai Express

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का यह गाना पार्टी की शुरुआत के लिए परफेक्ट है. इसकी एनर्जेटिक बीट्स और मस्ती भरा मूड किसी भी न्यू ईयर पार्टी में जोश भर देता है. यह गाना हर पार्टी में सबसे ज्यादा बजाया जाता है और सभी को डांस फ्लोर पर खींचता है.

Party All Night – Boss

पंजाबी रैपर हनी सिंह का यह गाना पार्टी को हाई-वोल्टेज बना देता है. अगर आपकी पार्टी देर रात तक चलने वाली है, तो पार्टी ऑल नाइट जरूर शामिल करें. इसके तेज बीट्स और क्लब वाइब्स हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

Kar Gayi Chull – Kapoor & Sons

कर गई चुल पंजाबी बीट्स और मॉडर्न पार्टी मूड के साथ पार्टी का ट्रेंडी गाना है. यह गाना आज की जेनरेशन के बीच बहुत पॉपुलर है और न्यू ईयर प्लेलिस्ट में एक अलग ही एनर्जी भरता है.

Abhi Toh Party Shuru Hui Hai – Khoobsurat

खूबसूरत का यह आइकॉनिक गाना पार्टी के लिए जान है. जैसे ही इसकी बीट्स बजें, हर कोई खुद को रोक नहीं पाएगा. इस गाने के बिना न्यू ईयर पार्टी अधूरी लगती है. इसकी एनर्जी हर किसी को नाचने पर मजबूर कर देती है.

Swag Se Swagat – Tiger Zinda Hai

सलमान खान के इस गाने में सिंपल लेकिन दमदार बीट्स हैं. स्वैग से स्वागत एक ऐसा ट्रैक है जिसमें पावरफुल म्यूजिक और जबरदस्त एनर्जी है. सलमान और कैटरीना की जोड़ी इसे और खास बनाती है. यह गाना पार्टी की लिस्ट में जरूर होना चाहिए.

Kamariya – Stree

अगर आप देसी बीट्स और फोक म्यूजिक पसंद करते हैं, तो कमरिया एकदम परफेक्ट है. यह गाना किसी भी न्यू ईयर ईव पार्टी में लोगों को डांस फ्लोर पर लाने के लिए तैयार है. इसका देसी फ्लेवर हर पार्टी में धमाल मचा देता है.

Kala Chashma – Baar Baar Dekho

पंजाबी बीट्स वाला यह सुपरहिट गाना पार्टी की शुरुआत के लिए बेस्ट है. काला चश्मा के साथ पार्टी का मूड तुरंत हाई हो जाता है और लोग नाचने लगते हैं. यह गाना न्यू ईयर के अवसर पर किसी भी प्लेलिस्ट का होना ही चाहिए.

Badtameez Dil – Yeh Jawaani Hai Deewani

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का यह रोमांटिक और एनर्जेटिक गाना भी पार्टी के लिए परफेक्ट है. बदतमीज दिल में वह मस्ती है जो हर किसी को डांस फ्लोर पर खींचती है. यह गाना पुराने और नए दोनों तरह के दर्शकों को पसंद आता है.

Shkini – Guru Randhawa

गुरु रंधावा का यह गाना अपनी कैचिंग बीट्स और म्यूजिक वाइब्स के लिए जाना जाता है. Shkini डांस फ्लोर, मिडनाइट काउंटडाउन और हाउस पार्टियों के लिए बिल्कुल फिट है. यह गाना पार्टी को तुरंत हाई एनर्जी बना देता है.

Kamaal Hai – KING

किंग का यह गाना रोमांटिक और कॉन्फिडेंस से भरा हुआ है. कमाल है की हुक्स और स्लिक वर्डप्ले इसे हाउस पार्टी और लेट-नाइट ड्राइव के लिए परफेक्ट बनाते हैं. यह गाना न्यू ईयर की रात में अपने दोस्तों के साथ मस्ती और डांस का अनुभव और बढ़ा देता है.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Worldwide Collection: दुनियाभर में 1100 करोड़ के करीब पहुंची ‘धुरंधर’, जवान को हराने के बाद KGF 2 और RRR के रिकॉर्ड पर नजर

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel