ePaper

Bhool Bhulaiyaa 4: हॉरर-कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाने फिर लौटेंगे कार्तिक आर्यन, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने ‘भूल भुलैया 4’ पर लगाई मुहर

2 Nov, 2025 1:59 pm
विज्ञापन
Bhool Bhulaiyaa 4

भूल भुलैया 4, फोटो- इंस्टाग्राम

Bhool Bhulaiyaa 4: ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद निर्देशक अनीस बज्मी ने चौथे भाग की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ‘भूल भुलैया 4’ पर काम शुरू हो चुका है और कार्तिक आर्यन एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगे.

विज्ञापन

Bhool Bhulaiyaa 4: ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज को नवंबर 2025 में एक साल पूरा होने के मौके पर फिल्म निर्माता अनीस बज्मी ने इस सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फ्रैंचाइजी के चौथे भाग की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने बताया कि ‘भूल भुलैया 4’ पर काम शुरू हो गया है और एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर लीड रोल में दिखाई देंगे. अनीस बज्मी ने आगे क्या कुछ कहा, आइए बताते हैं.

‘भूल भुलैया 4’ पर अनीस बज्मी ने लगाई मुहर

बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अनीस बज्मी ने कहा, “अगर ‘भूल भुलैया’ न होती, तो लोग कार्तिक की शानदार कॉमिक टाइमिंग के बारे में नहीं जान पाते. मैं उनके साथ कुछ और कॉमेडी फिल्में बनाने की योजना बना रहा हूं.”

निर्देशक ने आगे बताया कि फिल्म अभी शुरुआती फेज में है, लेकिन दर्शकों का प्यार इस फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने की बड़ी वजह है. उन्होंने कहा, “इतने सालों में इस सीरीज को जो प्यार मिला है, वह बेमिसाल है. अभी मैं बस इतना कह सकता हूं कि कार्तिक आर्यन इसमें जरूर होंगे.”

माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी होंगी भूल भुलैया 4 में कास्ट?

‘भूल भुलैया 3’ में अनीस बज्मी ने माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया था. दोनों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “दोनों ही बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होंने कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि मैं दिग्गजों के साथ काम कर रहा हूं. वे समय की पाबंद, अनुशासित और बेहद सहयोगी थीं.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या ये दोनों एक्ट्रेस अगली किस्त में भी दिखाई देंगी, तो निर्देशक ने मुस्कराते हुए कहा, “हो सकता है! या शायद कोई नई अभिनेत्री हो जो पहले कभी इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा न रही हो.”

डायरेक्टर ने ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता पर क्या कहा?

अनीस बज्मी ने सोशल मीडिया पर ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता को याद करते हुए लिखा, “पिछले साल ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे जिस प्यार से अपनाया, वह वाकई खास था. यह सफर शानदार रहा- सभी कलाकारों, तकनीशियनों और फैन्स का दिल से शुक्रिया.”

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी और यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई. अब दर्शक बेसब्री से ‘भूल भुलैया 4’ का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Baahubali The Epic: केजीएफ डायरेक्टर ने एसएस राजामौली की फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- 16-लेन पैन इंडिया हाईवे

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें