एंड टीवी का फेमस शो भाभी जी घर पर हैं सबको बेहद पसन्द है. अपने हास्य से भरपूर अंदाज और वन लाइनर की वजह से ये लोगों को खूब हंसाता है. इसकी कहानी अंगूरी और अनिता भाभी और उनके पतियों मनमोहन तिवारी और विभूति नारायण मिश्रा के ईद-गिर्द घूमती है. ये दोनों चोरी-चोरी एक- दूसरे की पत्नियों पर जान छिड़कते है. और ऐसा हो भी क्यों ना? अंगूरी भाभी और अनिता भाभी शो में इतनी सुन्दर जो नजर आती हैं. तो चलिए आपको बताते है टीवी की इन फेमस भाभियों के 5 सबसे स्टाइलिश लुक के बारे में, जिसे देखकर आपका दिल भी खुश हो जाऐगा.