19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Battle of Galwan In Ladakh: शुरू हुई सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग, पहली फोटो आई सामने, कहा- बॉलीवुड का टाइगर…

Battle of Galwan In Ladakh: सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब वे अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा के सेट से सामने आई पहली बिहाइंड-द-सीन तस्वीर तेजी से वायरल हो गई, जिसने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया.

Battle of Galwan In Ladakh: सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है, जिसका नाम बैटल ऑफ गलवान है. फिल्म को लेकर अक्सर अपडेट्स आते रहते हैं. हुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा के सेट से पहली बिहाइंड-द-सीन तस्वीर सामने आई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर सामने आते ही उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बीटीएस फोटो आई सामने

तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बीटीएस फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सुपरस्टार सलमान खान अब जुड़ गए हैं प्रतिष्ठित गलवान वैली की टीम से. उनका असर, तीखापन और दमदार मौजूदगी इस देशभक्ति से भरी गाथा को नए स्तर पर ले जाएगी. बॉलीवुड का टाइगर जब गलवान वैली में कदम रखेगा तो करिश्मा और एक्शन मिलकर ब्लॉकबस्टर तूफान लेकर आएंगे.” फोटो में एक्टर ने नीले कलर का आउटफिट पहना हुआ है और फोटो में उनकी पीठ दिख रही है. उनका चेहरा नहीं दिख रहा.

फिल्म की शूटिंग के बारे में

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बैटल ऑफ गलवान की मुंबई शूटिंग टालने का फैसला क्रिएटिव कारणों से लिया गया है. अब शूटिंग 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में होगी, जहां खास तौर पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, भाईजान का इस फिल्म में खास लुक है और 30 दिन का गैप लेने से कंटिन्युटी पर असर पड़ता. निर्देशक अपूर्व लाखिया चाहते थे कि सीक्वेंस लगातार शूट हों. इसी वजह से मुंबई शेड्यूल को फिलहाल अनिश्चित समय तक टाल दिया गया है. आखिरी चरण में यह तय किया जाएगा कि शहर में कोई गाना या पैचवर्क शूट करना है या नहीं.

यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई 300 करोड़ के पार, असली आंकड़े कर देंगे शॉक

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel