Baaghi 4 Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. फिल्म ने भारत में 31 करोड़ की कमाई कर डाली. हालांकि यह इस फ्रैंचाइजी की बाकी फिल्मों की तुलना में काफी कम है. एक्शन थ्रिलर को विवेक अग्निहोत्री की मूवी द बंगाल फाइल्स से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ कमाए.
बागी 4 ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार बागी 4 ने तीन दिनों में दुनियाभर में 42.50 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्द ही यह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसने फतेह, मेरे हसबैंड की बीवी, द भूतनी, कंपकंपी, लवयापा, तन्वी द ग्रेट, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, आंखों की गुस्ताखियां,क्रेजी और चिड़िया जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
बागी 4 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: 0.35 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection- 31.6 करोड़
बागी 4 के बारे में
बागी 4 में टाइगर और संजय दत्त के अलावा श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की डेब्यू फिल्म है. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला ने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है. मूवी टाइगर की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 की बागी से हुई, इसके बाद बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) आई.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते ये 4 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, लिस्ट में मृदुल तिवारी का नाम शामिल

