Baaghi 4: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ, साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित बागी 4 के साथ चौथी बार रॉनी के रूप में वापसी कर रहे हैं. हर्षा की ओर से निर्देशित इस फिल्म को बागी फ्रैंचाइजी की सबसे हिंसक फिल्म माना जा रहा है, जिसमें टाइगर विलेन बने संजय दत्त से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीक्वेंस है. एक्शन थ्रिलर में सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं.
बागी 4 खलनायक की भूमिका निभाने पर क्या बोले संजय दत्त
बागी 4 की रिलीज से कुछ घंटे पहले संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका निभाने पर बात की. उन्होंने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “बागी 4 में मेरा किरदार बेहद गंभीर और क्रूर है, फिर भी जब आप थिएटर से बाहर निकलेंगे, तो आपको उसके लिए दर्द महसूस होगा. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी, तो इसने मुझे काफी इम्प्रेस किया और यह मुझे एकदम अलग लगी थी. स्क्रिप्ट ने मुझे उस तरह से प्रभावित किया, जैसा मैंने ‘वास्तव’ के बाद से महसूस नहीं किया था.”
टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त ने अपने लुक की तैयार की
संजय दत्त ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ अपने विलेन लुक के लिए पूरी तैयारी की. उन्होंने कहा, “इस भूमिका के लिए, मैंने खुद को बहुत मेहनत से तैयार किया है. मैंने अपना वजन बढ़ाया, मुश्किल ट्रेनिंग ली.” उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर युवा ऊर्जा ने उन्हें एक नए कलाकार जैसा महसूस कराया. सच कहूं तो, बागी 4 ने मुझे सेट पर घर जैसा महसूस करवाया.” बागी 4, 5 सितंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
बागी 4 में मौजूद हैं ये स्टार्स
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे स्टार कलाकार हैं. साथ ही श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा, आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर भी सहायक भूमिकाओं में हैं. बहुत हिंसा और खून-खराबे को दर्शाने के लिए फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्देश पर फिल्म को 23 कट्स से गुजरना पड़ा.

