Baaghi 4 Box Office: टाइगर श्रॉफ ने अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री ली. उसके बाद एक्टर बागी सीरीज से एक्शन स्टार के तौर पर पहचान बना चुके हैं. साल 2016 से शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई. लेकिन चौथे पार्ट बागी 4 ने अब तक की सबसे कम कमाई दर्ज की है. फिल्म 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसे पांच दिन हो चुके हैं. फिल्म की कमाई में गिरावट पहले ही हफ्ते में आ गई.
फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी गिरावट
साल 2016 में बागी आई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं और इसे शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 38.5 करोड़ रुपये कमाने के बाद सोमवार को इसका कलेक्शन 6.8 करोड़ रुपये रहा था. जबकि बागी 2 ने वीकेंड पर 73.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और सोमवार को उसकी कमाई 12.10 करोड़ रही. साल 2020 में बागी 3 रिलीज हुई थी और इसने वीकेंड पर 53.83 करोड़ रुपये और सोमवार को इसने 9.06 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, बागी 4 ने वीकेंड पर 31.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और सोमवार को इसकी कमाई 4.25 करोड़ रही.
जानें बागी 4 का डे वाइज कलेक्शन
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: 12 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: 9.25 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: 10 करोड़
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 4: 4.25 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection- 35.50 करोड़
टाइगर श्रॉफ ने इन फिल्मों में किया हैं काम
टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में हीरोपंती से एक्टिंग में कदम रखा था. फिल्म में उनके साथ कृति सेनन थी और उनकी भी ये डेब्यू फिल्म थी. एक्टर ने वॉर, हीरोपंती 2, सिंघम अगेन, बागी फ्रैंचाइजी, गणपथ और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्मों में काम किया हैं. उनकी पिछली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फ्लॉप हो गई थी और इसमें उनके साथ अक्षय कुमार ने काम किया था.
यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर ढीली पड़ती जा रही ‘बागी 4’ की पकड़, जानें पांचवें दिन का कलेक्शन

