Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की एक्शन ड्रामा फिल्म बागी 4 का लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज था. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला था. अब मूवी सिेनमाघरों में दस्तक दे चुकी है. मूवी में टाइगर के साथ संजय दत्त और हरनाज संधू अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं. इसके अलावा सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा ने भी अहम किरदार निभाया हैं. मूवी ने दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, यहां जानिए.
बागी 4 का दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म बागी 4 इस शुक्रवार यानी 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे मूवी ने भारत में 12 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि दूसरे दिन अभी तक फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. नेट कलेक्शन मूवी ने 21.25 करोड़ रुपये का कर लिया है. यह आंकड़ा पिछली फिल्म बागी 3 के मुकाबले काफी कम है, जिसने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे. जबकि बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये और फिल्म बागी ने 11.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
बागी 4 का बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हुआ सामना
बागी 4 के साथ-साथ द बंगाल फाइल्स भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन बंगाल फाइल्स ने 0.02 (शुरुआती आंकड़े) करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. दूसरी तरफ थिएटर्स में परम सुंदरी, साउथ फिल्म की हिंदी डब रिलीज लोका: चैप्टर 1 भी चल रही है. परम सुंदरी का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है, तो लोका चैप्टर 1 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है और धुआंधार कमाई कर रही है.
यह भी पढ़ें– Fact Check: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की बेटी की पहली तसवीर आई सामने? जानें वायरल फोटो का सच

