27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बॉलीवुड के इस एक्टर की फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 1 करोड़, 81 साल पहले हुई थी रिलीज, जानिए नाम

आज के दौर में ऐसी कई फिल्में है, जो रिलीज के कुछ दिन बाद ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेती है. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि सबसे पहले कौन सी हिंदी फिल्म ने 1 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ashok Kumar Death Anniversary: दिग्गज एक्टर अशोक कुमार की आज यानी 10 दिसंबर को पुण्यतिथि है. कुमुदलाल गांगुली, जो बाद में अशोक कुमार के नाम से फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर हुए. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, जिसमें महल, आशीर्वाद, विक्टोरिया नंबर 203, परिणीता, चलती का नाम गाड़ी, अधिकार शामिल हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि अशोक कुमार ही पहले हीरो थे, जिनके फिल्म ने सबसे पहले एक करोड़ की कमाई की. वह मूवी तीन साल तक सिनेमाघरों में लगी रही थी. आपको उस मूवी का नाम बताते हैं.

अशोक कुमार की इस फिल्म ने सबसे पहले कमाए थे 1 करोड़

ज्ञान मुखर्जी की फिल्म किस्मत साल 1943 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अशोक कुमार ने एक जेबकतरे की भूमिका निभाई थी, जो एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है. एक्टर के अपोजिट एक्ट्रेस मुमताज शांति नजर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 5 लाख रुपये था. हालांकि फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म ने करीब 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. यह पहली भारतीय फिल्म थी, जिसने एक करोड़ के आंकड़े को पार किया था.

अशोक कुमार ऐसे बने हीरो

अशोक कुमार को बॉम्बे टॉकीज प्रोडक्शन की फिल्म जीवन नैया में लीड रोल मिला था. फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस देविका रानी थी. हालांकि पहले हीरो नजमुल हसन को मूवी के लिए लाइन किया गया था. हालांकि वह देविका रानी के साथ भाग गए थे. देविका बॉम्बे टॉकीज के हेड हिमांशु राय की पत्नी थी. हिमांशु ने फिल्म से नजमुल को हटा दिया और अशोक कुमार को फिल्म में रख लिया. एक्टर को साल 1988 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और साल 1998 में पद्म भूषण से नवाजा गया.

Also Read- Kishore Kumar Death Anniversary: जब मरने की एक्टिंग करते, सच में मौत को गले लगा बैठे किशोर दा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel