22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan: धर्मेंद्र को खोने का गम और पिता की याद, बीग बी ने ब्लॉग में लिखा अपना दर्द

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन इन दिनों पुराने दिनों की यादों में भावुक हैं. पिता हरिवंश राय बच्चन की जन्म-जयंती और धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि के बाद उन्होंने ब्लॉग में अपने मन की स्थिति साझा की. बिग बी ने बताया कि काम के बीच भी उनका हृदय शोक में डूबा है.

Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर अपने Tumblr ब्लॉग पर रोजमर्रा की बातें, अनुभव और भावनाएं साझा करते रहते हैं. हाल के दिनों में वे लगातार भावुक हैं- पहले अपने दोस्त और शोले को-स्टार धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि दी थी, और अब अपने पिता, महान कवि हरिवंश राय बच्चन की जन्म-जयंती ने उन्हें फिर से स्मृतियों में डुबो दिया है.

Image 314
Amitabh bachchan: धर्मेंद्र को खोने का गम और पिता की याद, बीग बी ने ब्लॉग में लिखा अपना दर्द 3

छवियां और एहसास मन से नहीं जा रहे- अमिताभ

शनिवार को लिखे अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा कि बीते दिनों की “छवियां और एहसास” उनके मन से जा नहीं रहे हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि वे काम की दिनचर्या में पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पा रहे. अमिताभ ने लिखा, “पिछले दिनों की छवियां और भावनाएं अब भी मन में हैं… शरीर और मन काम की रूटीन के प्रति अनुत्तरदायी हो गए हैं. लोग कहते हैं ‘शो मस्ट गो ऑन’, शायद यह बात सकारात्मकता से कही गई हो, लेकिन जो दुख में होते हैं, वही इसकी गहराई समझते हैं.”

KBC का क्रू डिनर पर ले गया फिर भी मन व्यथित था- अमिताभ

अमिताभ ने आगे बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के क्रू ने उन्हें काम के बाद डिनर पर ले जाने की कोशिश की- एक शानदार दक्षिण भारतीय रेस्तरां में. खाने और माहौल अच्छा था, पर उनका मन भीतर से व्यथित था. उन्होंने लिखा कि किसी को भी यह पता नहीं था कि 27 नवंबर को उनके ‘बाबूजी’ की जन्म-जयंती थी. “हर किसी की अपनी दुनिया होती है,” उन्होंने कहा.

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के साथ क्यों नहीं किया कभी काम, राम गोपाल वर्मा ने तोड़ी चुप्पी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel