Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के “किंग खान” शाहरुख खान ने अपने लंबे करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकरों के साथ काम किया है. लगभग हर फिल्ममेकर के लिए शाहरुख को कास्ट करना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट होता है, लेकिन इस सुपरस्टार का नाम राम गोपाल वर्मा (RGV) की फिल्मों से अब तक जुड़ा नहीं है. राम गोपाल वर्मा बाॅलीवुड को बड़ी हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में रेडियो नशा के साथ बातचीत में, वर्मा ने खुलासा किया कि क्यों वह शाहरुख के साथ अब तक काम नहीं कर पाए हैं.
कई बार प्रोजेक्ट्स पर हुई है चर्चा
राम गोपाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने शाहरुख के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की थी, लेकिन किसी कारणवश यह संभव नहीं हो पाया. वर्मा का मानना है कि शाहरुख एक “पटाखा” हैं, जिनकी ऊर्जा उनके फिल्म बनाने के स्टाइल के अनुरूप नहीं बैठती. उन्होंने कहा, “शाहरुख एनर्जी से भरपूर एक लाइव वायर की तरह हैं. मेरी फिल्ममेकर स्टाइल अधिक कंपोज्ड और इनटेंस है. उन्हें इस दायरे में सीमित करना उनके करिश्मा और उनके फैंस के साथ अनफेयर होता.”
कंपनी फिल्म के लिए किया था कॉन्टैक्ट
उन्होंने आगे यह भी कहा कि उन्होंने कभी ‘कंपनी’ फिल्म के लिए शाहरुख को कॉन्टैक्ट किया था. लेकिन मलिक के किरदार की आवश्यकता शांत और आलसी प्रवृत्ति की थी, जो शाहरुख के दमदार व्यक्तित्व के विपरीत थी. इसके बावजूद, वर्मा के पास उनके लिए एक बेहतरीन कहानी थी, जो कभी पर्दे पर नहीं आ पाई.
शाहरुख के अभिनय की की तारीफ
इसके अलावा, वर्मा ने शाहरुख की काम करने की शैली की भी तारीफ की. उनका कहना है कि शाहरुख सीन को समझते ही तुरंत अभिनय कर देते हैं. “उनकी फिल्मों में निर्देशक कोई खास फर्क नहीं डालते क्योंकि वह पूरी तरह से कैमरा को संभाल सकते हैं। यह एक अलग तरह का स्टारडम है,” वर्मा ने कहा.
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, अरशद वारसी, राघव जुयाल, सौरभ शुक्ला, अभय वर्मा, करणवीर मल्होत्रा और सुहाना खान अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

