AJEY Trailer Out: अजय मेंगी, परेश रावल और भोजपुरी स्टार निरहुआ स्टारर ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मूवी का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया. इसमें एक युवा व्यक्ति की असाधारण यात्रा देखी जाती है. फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है.
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ का धांसू ट्रेलर आउट
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ के ट्रेलर की शुरुआत एक बैकग्राउंड आवाज से शुरू होती है. जिसमें कहा जाता है कि अभी अभी मिली सुचना के अनुसार पूर्वाचंल के नेता अवदेश राव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज हत्या के बाद गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है. अगले सीन में भोजपुरी स्टार निरहुआ की झलक देखने को मिलती है, जो एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं.
अजय आनंद की कहानी को दिखाती है ट्रेलर
2 मिनट 20 सेकेंड के ट्रेलर में आगे अजय आनंद की एंट्री होती है, जो सन्यास ले लेते हैं. फिर उसकी राजनीति में एंट्री होती है और वह पब्लिक के हित में कई फैसला लेते हैं और आमजन की समस्या को निपटाते हैं. रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित और रितु मेंगी की ओर से निर्मित, अजय की कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है और संगीत मीत ब्रदर्स का है.
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ के ट्रेलर को देखकर फैंस एक्साइटेड
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ के ट्रेलर को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं… मजा आएगा. सबसे अच्छी बात इसमें सुपरस्टार निरहुआ भी हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”योगी का स्टाइल… वह अंदाज ही अलग है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”योगी जी ही जबरदस्त है, तो फिल्म और भी बेहतरीन और मास्टरपीस होगी.”

