Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection: अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. यह राजनितिक ड्रामा शांतनु गुप्ता की किताब “द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर” पर बेस्ड है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनी को दिखाती है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी का हाल बेहाल और यह फ्लॉप होने के कगार पर पहुंच गई है. यह ना के बराबर कमाई करती दिख रही है. आइये जानते हैं अब तक इसने कितनी कमाई की.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी ने पांचवें दिन कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी ने पांचवें दिन 0.16 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1.31 करोड़ हो गई है. इस मूवी को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसमें में अनंत जोशी, योगी आदित्यनाथ की भूमिका में हैं, जबकि अनुभवी अभिनेता परेश रावल उनके गुरु महंत आदित्यनाथ की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन रवींद्र गौतम ने किया है, जो “कसौटी जिंदगी की” और “बड़े अच्छे लगते हैं” जैसे मशहूर टीवी शोज के लिए जाने जाते हैं.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 1- 0.25 करोड़ रुपये
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 2- 0.43 करोड़ रुपये
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 3- 0.01 करोड़ रुपये
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 4- 0.14 करोड़ रुपये
- Ajey The Untold Story of a Yogi Box Office Collection Day 5- 0.16 करोड़ रुपये
Ajey The Untold Story of a Yogi Total Collection- 1.31 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि को घर से निकालने की धमकी देगा ये शख्स, कपल बन आरती करते हैं अभीरा-अरमान

