Mohit Suri: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और मोहित सूरी के फैंस के लिए हाल ही में एक बड़ी अफवाह सामने आई थी. खबरें थीं कि ‘आशिकी 2’ और ‘मलंग’ जैसी यादगार फिल्मों की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगी और आदित्य रॉय कपूर मोहित सूरी की अगली फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. सोशल मीडिया और मीडिया हेडलाइंस में इस खबर ने धूम मचा दी थी, लेकिन अब खुद डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस अफवाह का खंडन किया है. मोहित ने साफ कहा कि अभी उनके नए प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पूरी भी नहीं हुई है और यह आदित्य के लिए लिखी ही नहीं गई है. यानी फैंस को इस जोड़ी का नया धमाका देखने के लिए अभी थोड़ी देर और इंतजार करना होगा.
मोहित सूरी ने बताया सच
‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में साफ कहा कि आदित्य रॉय कपूर उनके नए प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने बताया कि वह और आदित्य अच्छे दोस्त हैं और अक्सर क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन किसी फिल्म के लिए अभी तक कोई मीटिंग या चर्चा नहीं हुई है. मोहित ने कहा, “जिस स्क्रिप्ट पर मैं काम कर रहा हूँ, वह अभी पूरी भी नहीं हुई है और यह आदित्य के लिए लिखी ही नहीं गई है. कास्टिंग तभी तय होगी जब स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी.”
आदित्य रॉय कपूर का मजेदार रिएक्शन
आदित्य रॉय कपूर ने भी इन खबरों को मजाकिया अंदाज में खारिज किया. उन्होंने बताया कि मोहित सूरी के साथ उनकी मुलाकात सिर्फ क्रिकेट के दौरान होती है और फिल्म से बाहर होने जैसी कोई बात ही नहीं है. आदित्य ने साफ कहा कि उन्हें कभी ऑफर ही नहीं मिला, इसलिए फिल्म छोड़ने की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं.
मोहित सूरी की अगली फिल्म पर नजर
मोहित सूरी फिलहाल हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी अगली फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा होगी, जिसे अक्षय विधानी प्रोड्यूस करेंगे. अभी फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में है और कास्टिंग पर जल्द ही आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. फैंस को मोहित की नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
इस बीच आदित्य रॉय कपूर के फैंस भी राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि उनके पसंदीदा स्टार पर अफवाहों का कोई असर नहीं पड़ा है.
यह भी पढ़ें: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से रोमांटिक वीडियो वायरल

