बाहुबली फेम प्रभास की एक और मेगा बजट वाली फिल्म आदिपुरुष का इंतजार आज खत्म हो जायेगा. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त रोमांच देखा जा रहा है. सभी उत्साहित हैं. आदिपुरुष के ट्रैक जय श्री राम ने दुनिया भर के प्रशंसकों और कलाकारों को दीवाना बना दिया है. हाल ही में उज्बेकिस्तान के संगीतकारों के हवास गुरुही समूह ने जय श्रीराम गीत पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जो इंटरनेट पर सबको क्रेजी किये हुए हैं. राजधानी के सिनेमाघरों में भी आज से आदिपुरुष की गूंज होगी. यहां के मल्टीप्लेक्स में करीब 40 फीसदी सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. मालूम हो कि आदिपुरुष फिल्म का निर्माण 500 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट से हुआ है. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रामायण के मुख्य किरदारों में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नाग हैं.
आदिपुरुष को लेकर दर्शकों के साथ-साथ सिनेमाघरों के संचालक भी उत्साहित हैं. दर्शक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. राजधानी के सिनेमाघरों में 40-50 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. सिनेमाघर के संचालकों का मानना है कि यह फिल्म हाउस फुल जा सकती है. क्योंकि हर कोई इंतजार कर रहा है. बच्चे-बड़े सभी उत्साहित हैं. फन सिनेमा के अस्सिटेंट मैनेजर अमित मिंज ने बताया कि तीन-चार दिनों में करीब 40 फीसदी एडवांस बुकिंग हो चुकी है. यह फिल्म हाउस फुल जरूर होगी. सुजाता सिनेमा के मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि बुधवार से एडवांस बुकिंग चल रही है. रिलीज के समय हाउस फुल होने की उम्मीद है. आइलेक्स के मैनेजर अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार से अब तक 50 फीसदी टिकट की बुकिंग हो चुकी है. यह फिल्म अच्छा चलेगी. हमारे यहां टोटल शो में आदिपुरुष ही दिखायी जायेगी.
आदिपुरुष में दिग्गज कलाकारों ने भूमिका निभायी है. इसमें प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान शामिल हैं. हनुमान की भूमिका में देवदत्त नागे हैं. देवदत्त भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं. प्रभास को बाहुबली में देखने के बाद फैंस उन्हें रामायण में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. बता दें कि आदिपुरुष का डायलॉग जाने-माने जानेमाने गीतकार मनोज मुंतशिर ने की है. इसके पहले वह बाहुबली के भी डायलॉग लिख चुके हैं. वहीं, आदिपुरुष अपने वीएफएक्स को लेकर खूब चर्चा में है. फिल्म के पहले ट्रेलर को दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. इसको लेकर विवाद भी हुआ. इसके बाद मेकर्स ने यह तय किया कि वह अब इस फिल्म का वीएफएक्स दोबारा तैयार कराया जायेगा. इसके चलते फिल्म की रिलीज तिथि भी आगे बढ़ा दी गयी.
Also Read: Adipurush फिल्म में प्रभास ने निभाया डबल रोल, नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये फोटो
भगवान राम की कहानी को इतने बड़े बजट और कैनवास में पहली बार दिखाया जा रहा है. यही कारण है कि मेगा बजट वाली आदिपुरुष को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. आदिपुरुष के एक्शन की भी खूब चर्चा है. एक्शन के लिए आदिपुरुष के मेकर्स ने विदेश से टीम बुलायी थी. जानकारी के अनुसार टीम ने करीब दो महीने तक इसके एक्शन सीक्वेंस पर काम किया और फिर फिल्म में उतारा.