23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीजा रे को को भाया “फोर मोर शॉट्स प्लीज” में अपना रोल

समय के साथ महिलाओं के चित्रण और उनसे जुड़ी कहानियों में बदलाव आ रहा है और अभिनेत्री लीजा रे इन बदलावों का हिस्सा बनकर खुश हैं.

मुंबई : भारतीय मनोरंजन जगत में महिलाओं को गं‍भीर और परतदार किरदार मिलना दुर्लभ रहा है. लेकिन अब समय के साथ महिलाओं के चित्रण और उनसे जुड़ी कहानियों में बदलाव आ रहा है और अभिनेत्री लीजा रे इन बदलावों का हिस्सा बनकर खुश हैं. लीज़ा रे अमेजन प्राइम के शो “फोर मोर शॉट्स प्लीज” में एक सुपरस्टार का किरदार निभा रही हैं जो दुनिया के सामने अपनी यौन पहचान को स्वीकार कर पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाती. इस शो की कहानी चार शहरी महिलाओं के जीवन के इर्द गिर्द घूमती है. लीजा ने बताया कि इस सीरीज की निर्माता रंगिता नंदी ने उन्हें इसके पहले भी कई रोल ऑफर किए थे लेकिन उन्हें “फोर मोर शॉट्स प्लीज” बहुत पसंद आई.

उन्होंने बताया, “यह शो पूरी तरह से मुझसे जुड़ा हुआ था. महिला प्रधान इस शो में जिन मुद्दों पर बात की गई है, वह अहम हैं. पूर तरह से नए किरदार और समारा कपूर का किरदार जो पूरी तरह से एक सुपरस्टार है, लाजवाब है.” उन्होंने कहा, “मैंने 48 वर्ष की उम्र तक भारत में कई सांस्कृतिक बदलाव देखे हैं और इस तरह के बदलाव का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है.

मैंने 90 के दशक में जब काम करना शुरु किया था तब भारत में महिलाओं को ऐसा किरदार मिलना सपने जैसा था इसलिए मुझे अच्छे काम की तलाश में देश छोड़ना पड़ा.” इस सीरीज में समारा चारों मुख्य किरदारों में से एक उमंग सिंह की प्रेमिका है. उमंग का किरदार बानी जे ने निभाया है. लीजा कहती हैं कि वह खुश हैं कि लोगों ने इसे बिना कोई और नाम दिए एक प्रेमकहानी के रुप में स्वीकार किया है. वह अपने किरदार को भी इसी तरह से देखती हैं. लीजा “फोर मोर शॉट्स” के दोनों संस्करणों को मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel