Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन-दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा सितारे जमीन पर को लेकर ट्रेंड में है. हाल ही में मूवी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अब एक्टर ने भारत में और ज्यादा सिनेमाघरों की जरूरत पर बात की. उन्होंने इस माइंड सेट पर भी अपनी राय रखी, जिसमें कहा जाता है कि दर्शक सिर्फ बड़े पर्दे पर एक्शन फिल्में देखना पसंद करते हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा, यह सच नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो सैयारा और सितारे जमीन पर जैसी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं.
सैयारा-सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों के हिट होने पर क्या बोले आमिर खान
आमिर खान ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि हमें टियर-2 और टियर-3 शहरों में सिनेमाघरों की जरूरत है. टियर-2 शहरों में थिएटर हैं, लेकिन जैसे-जैसे हम डीप जाते है, हमारी कमी साफ तौर पर नजर आती है. मुझे यह भी लगता है कि ऐसा नहीं है कि लोग सिनेमाघरों में केवल एक्शन फिल्में देखना चाहते हैं, यह कुछ समय से चलन में था. अगर ऐसा होता, तो सितारे जमीन पर अच्छा परफॉर्म नहीं करती और सैयारा इतनी सफल नहीं होती. ये ऐसे दौर हैं, जो आते-जाते रहते हैं. जब मैंने गजनी की, तो सभी ने मुझसे कहा कि आप ऐसे समय में एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं, जब यह शैली नहीं चल रही थी, लेकिन मेरी मूवी हिट साबित हुई. मुझे लगता है कि दर्शक जॉनर की परवाह किए बिना फिल्में देखने में रुचि रखते हैं.”
दर्शकों के भारी संख्या में थियेटर्स नहीं जाने पर क्या बोले आमिर खान
दर्शकों के भारी संख्या में थियेटर्स नहीं जाने पर बात करते हुए आमिर खान ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद और विश्वास है कि थिएटर बिजनेस फिर से फलने-फूलने लगेगा और थिएटर के अनुभव की जगह कोई और चीज नहीं ले सकती. उन्होंने कहा, “जब आप 300 लोगों के साथ अंधेरी जगह पर बैठे होते हैं, तो सभी एक साथ हंसते, खुश होते और रोते हैं. कल्पना कीजिए कि आप लगान देख रहे हैं, जहां पूरा थिएटर जयकार कर रहा है… अभी वो अनुभव आपको घर पर बैठकर अपने परिवार के साथ भी नहीं मिलेगा.”
यह भी पढ़ें- Gadar 2 के डायरेक्टर ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म के 2 साल पूरे होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर हर तरफ गदर…

