25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमरे से दूर रीयल लाईफ में कुछ ऐसे है ”बाहुबली” स्‍टार प्रभास

II उर्मिला कोरी II सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ में अपने दमदार अभिनय से तारीफें बटोर चुके अभिनेता प्रभास इनदिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरें है कि प्रभास के लिए रासी रीमेंट के चेयरमैन भूपति राजा की पोती का रिश्ता आया है. इसके लिए उन्होंने हां कह दिया है. हालांकि […]

II उर्मिला कोरी II

सुपरहिट फिल्‍म ‘बाहुबली’ में अपने दमदार अभिनय से तारीफें बटोर चुके अभिनेता प्रभास इनदिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरें है कि प्रभास के लिए रासी रीमेंट के चेयरमैन भूपति राजा की पोती का रिश्ता आया है. इसके लिए उन्होंने हां कह दिया है. हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पर्दे पर अपने बिंदास और दमदार किरदारों से दर्शकों को हैरान करनेवाले प्रभास रीयल लाईफ में इसके उलट हैं.

निजी ज़िन्दगी में वह अपनी प्रचलित छवि से विपरीत हैं प्रभास मीडिया से काफी शर्माते है और अपने करीबी लोगो के बीच रहना पसंद करते हैं. प्रभास के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि अभिनेता अपने रिश्ते का बखूबी समझते है चाहे वो उनके परिवार की बात हो या फिर दोस्तों की. साथ ही अभिनेता काम में भरोसे को तवज्जों देते है और ये ही वजह की उनके सबसे करीबी बचपन के दोस्तों में से एक उनका काम संभलता है.

बजनेवाली है ‘बाहुबली’ प्रभास की शादी की शहनाई, जानें किससे बनेगी जोड़ी

प्रभास के व्यावसायिक सर्किल में फिल्म निर्माता शामिल है, जो प्रभास को कई सालों से जानते है. हाल ही में राजमौली ने व्यक्त किया था कि प्रभास उनके एक प्रिय मित्र हैं और उनका समीकरण ही उनकी दोस्ती का कारण था. राजामौली ने यह भी कहा है, हम छत्रपति में पहली बार एक साथ मिलकर काम करने के बाद से हम बहुत ही करीबी हो गए, और हम एक साथ बहुत समय बिताते हैं. मेरा दोस्त बनने के लिए प्रभास का धन्यवाद.’

प्रभास की आगामी त्रिकोणीय परियोजना फ़िल्म ‘साहो’ का निर्माता भी उनका बचपन का दोस्त हैं. गौरतलब है कि प्रभास बाहुबली सीरीज की दो फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाते हुए दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीत चुके हैं. फिल्म ने दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ते हुए 1500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें